पद्य विभूषण डाँ तीजन बाई सम्मान समारोह ,नवरत्न सम्मान समारोह 08 अगस्त को गनियारी (पचपेडी ) में ,होगा आयोजन

पाटन (Ashwani Sahu ) - अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉ.तीजन बाई से सौजन्य मुलाकात कर पद्म विभूषण डॉ.तीजन बाई पंडवानी नवरत्न सम्मान पंडवानी भुइया सम्मान पंडवानी आरुग सम्मान अलीम बंशी एवम परिवार द्वारा आयोजित होने वाले है। कार्यक्रम के लिए प्रेसवार्ता 25 जून को किया गया।प्रेसवार्ता करते हुए आयोजक समिति के सदस्यों ने कहा कि नवरत्न सम्मान सहित भूईयां और अरुग सम्मान किया जाना है। साथ ही 08 अगस्त को नव रत्न सम्मान ग्राम गनियारी (पचपेडी ) में होगा। प्रेसवार्ता में विशेष रूप से राष्टीय पंडवानी गायक चेतन देवांगन, राष्टीय पंडवानी गायक महेंद्र सिंह चौहान ,अंतरराष्ट्रीय कलाकार पंडवानी गायक चैतराम साहू, अंतरराष्ट्रीय तबला वादक केवल देशमुख सहित परिवार जन मौजूद रहे। सभी पंडवानी परिवार अलीम बंशी उनके सहयोगी एवम पद्म विभूषण डॉ.तीजन बाई के परिवार के बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं बहुत बहुत धन्यवाद साधुवाद दिए।

जून 28, 2025 - 19:24
 0  14
पद्य विभूषण डाँ तीजन बाई सम्मान समारोह ,नवरत्न सम्मान  समारोह   08 अगस्त को गनियारी (पचपेडी ) में ,होगा आयोजन