विकासखंड स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में टाकेश्वर साहू , भूपेश साहू का चयन

जुलाई 9, 2025 - 14:04
 0  15
विकासखंड स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में टाकेश्वर साहू , भूपेश साहू का चयन

विकासखंड स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 2025(घुघवा) शा, उच्च, माध्यमिक विद्यालय झीट में अध्ययनरत छात्र टाकेश्वर साहू 12 वी भूपेश साहू 11 वी दोनों का चयन 16 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हुआ है। दोनों खिलाड़ी महुदा ट्रेनिंग सेंटर से अभ्यास करते है। स्कूल के प्राचार्या श्रीमती भारती दुबे और स्कूल के सभी प्राध्यापक और महुदा ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक टोमन साहू ,योगेश कुमार, ने बधाई दिए और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।