सदन में डीएपी खाद को लेकर विपक्ष का हंगामा, कई विधायक निलंबित

जुलाई 17, 2025 - 14:52
 0  11
सदन में डीएपी खाद को लेकर विपक्ष का हंगामा, कई विधायक निलंबित

विधानसभा मानसून सत्र के चौथ दिन गुरुवार को प्रश्नकाल में डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में डीएपी खाद पर सवाल पूछा था। उन्होंने यह भी पूछा कि इसमें से सोसाइटियों और व्यापारियों को कितना-कितना डीएपी दिया गया है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब देकर सदस्यों को संतुष्ट करने का प्रयास किया।

नेताम ने कहा कि डीएपी को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इसके अलावा किसी और खाद की कोई कमी नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। मगर इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस विधायक खड़े होकर लगे नारबाजी करने। विधायकों का हंगामा देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह ने पांच मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की।


इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई मगर विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया। बल्कि नारबाजी करते हुए गर्भगृह में आ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने गर्भगृह में आए सभी विधायकों का नाम लेकर निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने उन्हें सदन से बाहर जाने का आग्रह किया। इसके बावजूद कांग्रेस विधायक गर्भगृह में खड़े होकर नारेबाजी करते रहे।