सर्वे का चौंकाने वाला खुलासा, बड़े शहरों को पछाड़ छोटे शहर बने बेवफाई के नए अड्डे!

जुलाई 26, 2025 - 15:55
 0  13
सर्वे का चौंकाने वाला खुलासा, बड़े शहरों को पछाड़ छोटे शहर बने बेवफाई के नए अड्डे!

शादी में धोखा देना अब बड़े शहर वाला ट्रेंड नहीं रहा, छोटे शहर और गांव के लोग भी अब 'धोखेबाजी' के इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गांव की शादियों में भी अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का तड़का लग चुका है। ये कोई बनी बनाई बात नहीं है, शादीशुदा लोगों के लिए बने एक खास डेटिंग ऐप 'एशले मैडिसन' के हाल ही के सर्वे ने खुलासा किया है कि अब छोटे शहरों और गांवों के लोग अपने साथी को धोखा देने में बड़े शहरों के लोगों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, कड़ी टक्कर के बावजूद भी शहर के लोग भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं।पिछले कुछ समय में, भारत एशले मैडिसन के लिए एक बड़ा मार्केट बनकर उभरा है। जून 2025 के साइनअप डेटा के अनुसार, भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोग 'सीक्रेट अफेयर' रखने के मामले में मेट्रो शहरों के लोगों को पीछे छोड़ रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि तमिलनाडु का एक छोटा सा शहर कांचीपुरम, जिसकी कुल आबादी महज दो लाख है, इसमें टॉप स्थान पर है।
भारत का नया अफेयर जोन 'कांचीपुरम'

वैसे तो तमिलनाडु का कांजीपुरम अबतक अपनी शानदार साड़ियों और मंदिरों के लिए मशहूर था, लेकिन अब ये भारत का नया अफेयर जोन बनने के बाद से सुर्खियों में है। एशले मैडिसन के जून 2025 डेटा के मुताबिक, कांजीपुरम भारत के उन 20 जिलों में सबसे ऊपर है, जहां के शादीशुदा लोग इस डेटिंग ऐप पर सबसे ज्यादा साइनअप कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तमिलनाडु का यह छोटा सा शहर पिछले साल 17वें नंबर पर था और इस साल इसने सीधा टॉप पर छलांग लगाई है।

कांजीपुरम के बाद बड़े दिल वालों की दिल्ली दूसरे नंबर पर है। यहां रहने वालों के दिल एक साथ कई लोगों के लिए धड़कते हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली से सटा गुरुग्राम है, जो राजधानी की संगति से प्रभावित है।

टॉप 20 में कौन-कौन हैं?

दिल्ली के छह जिले और एनसीआर के 3 शहर गुड़गांव, गाज़ियाबाद और नोएडा, सभी टॉप 20 में शामिल हैं। इनके अलावा जयपुर, रायगढ़ और चंडीगढ़ जैसे टियर-2 शहर, अब डेटिंग के साथ-साथ अफेयर के मैदान में भी दिल्ली से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि माया नगरी मुंबई का नाम टॉप 20 में शामिल नहीं है।
बात भारत की 'ईमानदार बेवफाई' की!

सिर्फ साइनअप ही नहीं, एक और खुलासा अप्रैल में हुआ जब एशले मैडिसन ने YouGov के साथ मिलकर सर्वे किया। भारत और ब्राज़ील उन दो देशों में शामिल हैं जहां 53% लोगों ने खुलेआम कबूल किया कि उनका अफेयर रहा है। एशले मैडिसन के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर, पॉल केबल ने कहा, 'भारत रिश्तों की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ रहा है।' उनके मुताबिक, भारत उनके ग्लोबल मार्केट में छठे नंबर पर है, और उम्मीद है कि साल के अंत तक और ऊपर जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, 'हम लोगों को ये विकल्प देते हैं कि वो अपने रिलेशनशिप्स को बिना बताए एक्सप्लोर कर सकें, सुरक्षित, गुप्त और बिना जजमेंट के।'