वक्ता मंच बालक छात्रावास मठपुरैना पहुंचा

अगस्त 1, 2025 - 13:15
 0  74
वक्ता मंच बालक छात्रावास मठपुरैना पहुंचा
वक्ता मंच बालक छात्रावास मठपुरैना पहुंचा
वक्ता मंच बालक छात्रावास मठपुरैना पहुंचा
वक्ता मंच बालक छात्रावास मठपुरैना पहुंचा
वक्ता मंच बालक छात्रावास मठपुरैना पहुंचा
* बच्चों को 200 शिक्षाप्रद पुस्तकें प्रदान की गई
* डॉ त्रिपाठी के परिजनों ने बच्चों को रात्रिभोज दिया
* मार्शल आर्ट में राज्य स्तर तक पहुंच चुके है यहां के बच्चे
रायपुर l प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ श्याम सुंदर त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि पर 30 जुलाई की शाम टीम वक्ता मंच राजधानी के आवासीय बालक छात्रावास क्रमांक 3 मठपुरैना पहुंची I इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दी l दूसरी ओर भिलाई और रायपुर के कवियों ने शिक्षाप्रद बाल कविताएं सुनाकर बच्चों का ज्ञानवर्धक मनोरंजन किया l इस छात्रावास के एक छात्र ने कक्षा दसवीं में 88% अंक प्राप्त किया है l जबकि बहुत से छात्र मार्शल आर्ट में राज्य स्तरीय स्पर्धाओं तक पहुंच चुके है l यहां बच्चों को नियमित विद्यालयीन पढ़ाई के साथ हॉकी, योग, मार्शल आर्ट व संगीत भी सिखाया जाता है l यहां के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनने की आकांक्षा रखते है l
सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" के इस आयोजन के आरम्भ में छात्रावास प्रभारी योगेश कुमार देवांगन ने बताया कि इस छात्रावास में निर्धन, अनाथ, बेसहारा व कमजोर तबकों से आए 120 बच्चों को रखा गया है l यहां उनके आवास, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, खेल व मनोरंजन का पूर्ण प्रबंध किया गया है l इस अवसर पर श्रीमती चंद्रकला त्रिपाठी, राजेश पराते, गोविंद पाल,टी के भोई, रोहिताश्व त्रिपाठी, शुभम साहू, हेमलाल पटेल, डॉ गोपा शर्मा, परम कुमार, ज्योति शुक्ला, शिवानी मैत्रा, संतोष जाटव, प्रमोद पटले, मौली श्री पाण्डेय, निलेश कुमार साहू, योगेश कुमार देवांगन, पूर्णेश डडसेना, अदिति तिवारी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l उपस्थितजनों ने बच्चों को आशीर्वचन दिया तथा कठोर परिश्रम व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने प्रेरित किया l इस अवसर पर शासकीय जिला ग्रन्थालय रायपुर एवं भिलाई से आए प्रतिष्ठित साहित्यकार गोविंद पाल जी के माध्यम से 200 शिक्षाप्रद किताबें प्रदान की गई l कार्यक्रम के अंत में डॉ श्याम सुंदर त्रिपाठी के परिजनों द्वारा बच्चों को रात्रि भोज प्रदान किया गया l टीम वक्ता मंच द्वारा छात्रावास का निरीक्षण किया गया तथा यहां निवासरत बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु कार्यरत रहने का संकल्प लिया गया l कार्यक्रम के अंत में ख्यातिलब्ध साहित्यकार गोविंद पाल जी ने उनके द्वारा लिखित व अनुवादित पुस्तकों को वक्ता मंच को भेंट किया l