अमलेश्वर पालिका क्षेत्र , खुडमुडा ,से शराब भट्ठी बंद होने की संभावना , पालिका द्वारा एन ओ सी नहीं दिया गया हैं , प्रस्तावित दुकान की किराया नामा भी रद्द करने दिये आवेदन

अगस्त 2, 2025 - 18:50
 0  90
अमलेश्वर पालिका क्षेत्र , खुडमुडा ,से शराब भट्ठी बंद होने की संभावना , पालिका द्वारा  एन ओ सी  नहीं दिया गया हैं , प्रस्तावित दुकान की किराया नामा भी रद्द करने दिये आवेदन
अमलेश्वर पालिका क्षेत्र , खुडमुडा ,से शराब भट्ठी बंद होने की संभावना , पालिका द्वारा  एन ओ सी  नहीं दिया गया हैं , प्रस्तावित दुकान की किराया नामा भी रद्द करने दिये आवेदन

अमलेश्वर (Ashwani Sahu ) -- विगत पिछले एक सप्ताह दिनों से खुडमुडा में शराब भट्टी खुलने का जो खबर था वो विरोध के कारण अत्यधिक गरम माहौल बन चूका हैं । नगरवासियों ,राजनीतिक दल बीजेपी ,कांग्रेस के समर्थकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध करने के कारण से साथ ही सबका अथक प्रयास से अब पालिका क्षेत्र में मदिरा दुकान का संचालन नही होगा कुछ दिनों पूर्व ही पालिका क्षेत्र में शराब दुकान न खुले करके अध्यक्ष दयानंद सोनकर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,पालिका के समस्त पार्षद गण एवं नगरवासी आबकारी विभाग दुर्ग गए थे साथ ही सम्बंधित अधिकारी को इसका टेंडर निरस्त करने का ज्ञापन भी सौपा गया ।उक्त सम्बंध में अफवाह ये उड़ रहा था कि पालिका द्वारा शराब भट्टी खोलने हेतु एन ओ सी ( noc )दिया गया था करके लेकिन यह खबर बिल्कुल निराधार व भ्रामक हैं । इस प्रकार से पालिका परिषद द्वारा noc न मिलने व जिस जमीन पर शराब दुकान खोला जाना था उक्त भूमि के भूस्वामी दामोदर सोनकर द्वारा अपने भूमि पर शराब दुकान खोले जाने के इकरार नामा को निरस्त करने के लिये पुन: आबकारी अधिकारी दुर्ग को आवेदन देने से शराब भट्ठी खोलने की प्रक्रिया को झटका लग सकता हैं । शराब भट्ठी खुलने को लेकर अभी भी राजनितिक व समाजिक लोगो का विरोध जारी हैं अमलेशवर नगर काँग्रेस अध्यक्ष उमेश साहू ,भागी साहू ,तुलाराम साहू ,गिरजानंद साहू ,डोमन यादव पार्षद ,श्रीमति मालती साहू पार्षद ,गिरधर साहू पार्षद प्रतिनिधि ,दीपक घिघोडे पार्षद ,भेजलाल सोनकर पार्षद ,खूबीराज सोनकर पार्षद ,राजू सोनकर पार्षद ,डाँ आलोक पाल पार्षद ,घनश्याम साहू पार्षद ,श्रीमति लेखनी साहू पार्षद ,पुनित राम साहू पार्षद प्रतिनिधि ,हेमलाल साहू पार्षद ,सेवती निषाद पार्षद ,टीकम निषाद पार्षद प्रतिनिधि , नीलम मिंज पार्षद ,मीना रानी चेलक पार्षद ,,घनश्याम चेलक पार्षद प्रतिनिधि ,सोहन निषाद पार्षद ,रामेशवरी ठाकुर पार्षद ,यामिनी यादव पार्षद , श्रीमति ललिता साहू पार्षद ,कुमार साहू पार्षद प्रतिनिधि ,रामकुमार सोनकर ग्राम अध्यक्ष खुडमुडा , पूरन साहू कृष्ण सोनकर ,दिनेश निषाद, ईश्वरी यादव ,ओंकार घीघोड़े, , किशोर जंघेल , रोशन आसाराम ,आजू राम रोशन सोनबोइर ,कपिल ओमेश्वर साहू, सुरेश साहू, रोशन यादव ,राजा चंद्राकर ,रवि साहू सहित बहुत से लोग शराब भट्ठी खुलने के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ,साथ ही सबका एक ही स्वर में कहना हैं कि प्रस्तावित जगह पर शराब भट्ठी खोलने नहीं दिया जायेगा ,प्रशासन द्वारा जब तक कोई लिखित में भट्ठी बंद होने का आदेश कापी नही मिलेगा तब तक विरोध में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।