गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड,रायपुर में प्लेसमेंट कार्यक्रम संपन्न

गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी में 22 अगस्त 2025 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC), स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट समिति तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग की छात्राओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह प्लेसमेंट कार्यक्रम एनआईआईटी द्वारा एक्सिस बैंक एवं एच डी एफ़ सी बैंक के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोजित किया गया । प्लेसमेंट की प्रक्रिया में तीन चरण होगी | प्रथम चरण में छात्राओं के मौखिक कौशल एवं बैंक से सम्बंधित ज्ञान को परखा गया। इस अवसर पर NIIT के छत्तीसगढ़ हेड श्री विकास पाण्डेय, काउंसलर सुश्री भारती बिसेन, श्री मौसम एवं श्री चिंता माड़ी सहित उनकी टीम ने विशेष रूप से उपस्थित होकर छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया एवं चयन प्रक्रिया संचालित की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या गुप्ता, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल सहित विभाग के अन्य प्राध्यापक एवं प्लेसमेंट समिति के सदस्य डॉ अदिति जोशी,डॉ मेघा अग्रवाल एवं प्रियंका तिवारी उपस्थित रहे। हमें गर्व है कि हमारी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया अपने संवाद कौशल, मार्केटिंग ज्ञान और आत्मविश्वास से इंटरव्यूअर्स को प्रभावित किया l इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले 70% से अधिक छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया गया l महाविद्यालय आने वाले समय में ऐसे और कैंपस इंटरव्यू की योजना बना रहा है ताकि छात्राओं को विभिन्न संस्थाओ से जोड़ने का सिलसिला लगातार जारी रहे l इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के साथ-साथ विभिन्न संस्था की कार्यप्रणाली एवं अपेक्षाओं से परिचित होने का अवसर मिला। इस प्रकार का आयोजन छात्राओं के कौशल विकास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

अगस्त 22, 2025 - 16:39
 0  134
गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड,रायपुर में प्लेसमेंट कार्यक्रम संपन्न
गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड,रायपुर में प्लेसमेंट कार्यक्रम संपन्न