महुदा विद्यूत सब स्टेशन ,छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति द्वारा रोपित पौधे से होगा हरा भरा ,छायादार व फलदार 50 नग पौधे का हुआ रोपण

महुदा , झीठ (Ashwani sahu) -- महुदा झीठ के विद्युत सब स्टेशन में खाली भूमि परिसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के सहयोग से एवं वहाँ के कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छ पर्यावरण हेतु पर्यावरण संरक्षण के कार्य को बढ़ावा देने के लिए फलदर व छायादार पौधे का रोपण किया गया, जिसमें जामुन ,बादाम, बेल गुलमोहर , नीम व पीपल जैसे पौधे का रोपण किया गया, अँचल में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति लगातार शासकीय कार्यालय ,तालाब पार , मंदिर परिसर एवं स्कूलों में भी सतत पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पौधा रोपण करते आ रहे हैं पौधारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू एवं अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्रा ,डॉ अनूज साहू एवं ग्राम पंचायत झीठ के सरपंच रूपेंद्र राजू साहू उपस्थित रहे साथ ही सब स्टेशन के कर्मचारी गुलाब साहू ,लेख राम साहू ,शुभम साहू, करण साहू ,लीलेश्वर साहू अजय साहू ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ने लोगों से निवेदन किया है की बरसात के दिनों में अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए स्वच्छ पर्यावरण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी बनता है ।

अगस्त 23, 2025 - 19:11
 0  17
महुदा विद्यूत सब स्टेशन ,छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति द्वारा रोपित पौधे से होगा हरा भरा ,छायादार व फलदार 50 नग पौधे का हुआ रोपण
महुदा विद्यूत सब स्टेशन ,छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति द्वारा रोपित पौधे से होगा हरा भरा ,छायादार व फलदार 50 नग पौधे का हुआ रोपण