महिलाओं के सम्मान में तीज मिलन के उपलक्ष में खेलकूद का होगा आयोजन , विजयी खिलाड़ी को मिलेगा आकर्षक उपहार

अमलेशवर ( महेन्द्र निषाद ) -- 27 अगस्त को तीज त्यौहार एवँ श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर ग्राम अमलेश्वर डीह कबीर चौक में महिलाओं के सम्मान के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया है जिसमें खुर्शी दौड़ ,मटका फोड़ , आलू दौड ,फुग्गा फोड ,सुई धागा दौड ,मेढक दौड ,गोली चम्मच जैसे खेलों का भव्य आयोजन होगा ,विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा आकर्षक उपहार दिया जाएगा ,साथ ही कार्यक्रम में गाँव के अतिविशिष्ठ बडे बजुर्गो का सम्मान किया भी जायेगा उक्त कार्यक्रम की जानकारी आयोजक समिति के पार्षद डोमन यादव ,ओम प्रकाश साहू (उपाध्यक्ष नगर पालिका ) एवँ कमलेश साहू ने दिया हैं । आयोजक समिति ने महिलाओं ,पुरूषो एवं बच्चो को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिये आमंत्रित किये हैं । वर्षण - आज के दौर में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन बहुत जरूरी हो गया हैं ,जहां बच्चे ,बुजुर्ग एवं महिलायें एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद ले ,ऐसे कार्यक्रम देखकर छोटे बच्चे भी मोबाइल से कुछ हद तक दूरी बनाते हैं जो बहुत जरुरी हैं । डाँ अश्वनी साहू समाजिक कार्यकर्ता

अगस्त 26, 2025 - 18:21
 0  138
महिलाओं के सम्मान में तीज मिलन के उपलक्ष  में खेलकूद का होगा आयोजन , विजयी  खिलाड़ी को मिलेगा आकर्षक उपहार