तीज उत्सव पर अमलेश्वर पालिका के भक्त माता कर्मा वार्ड 8 में खेलकूद का हुआ भव्य आयोजन ,अलग अलग खेलो में स्थान बनाकर वंदना साहू रही टाप पर

अमलेश्वर ( Ashwani Sahu ) -- नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के वार्ड 8 में तीज त्यौहार एवं गणेश चतुर्थी पर्व के उपलक्ष्य में खेलकूद का कार्यक्रम पार्षद डोमन यादव ने आयोजित करवाया था उक्त कार्यक्रम में गणेशोत्सव समिति कबीर चौक के समिति अध्यक्ष कमलेश साहू साथ ही समिति सदस्य लाकेश साहू, वीरेन्द्र यादव,चंद्रु साहू,लक्की साहू,नीरज निर्मलकर का भी विशेष सहयोग रहा,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश साहू ,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमलेश्वर रहे अध्यक्षता वार्ड पार्षद डोमन यादव ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा राम साहू,छोटू लाल साहू,रामाधार साहू,डॉ अश्वनी साहू,घासीराम यादव,महेश यादव,देवप्रसाद साहू,पुराणिक साहू ,जुगनू साहू रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश साहू ने किया ,सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा श्री गणेश जी का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता आरम्भ हुआ जिसमें मटका फोड़, कुर्सी दौड़,सुई धागा दौड़,चम्मच दौड़ हुआ, उपस्थित सभी नगरवासियों का भरपूर मनोरंजन हुआ विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जो अतिथियों व दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया मटका फोड़ में प्रथम स्थान वंदना साहू ने प्राप्त किया कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में प्रियांश साहू, पंकज साहू,महिला वर्ग में तुलसी साहू,पुष्पा साहू, करुणा साहू,तनु साहू विजेता रहे चम्मच गोली दौड़ में प्रथम स्थान नीता साहू द्वितीय स्थान वंदना साहू ने प्राप्त किया साथ ही सुई धागा दौड़ में प्रथम वंदना साहू द्वितीय स्थान केशरी साहू ने प्राप्त किया सभी विजेताओं को पार्षद डोमन यादव द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

अगस्त 28, 2025 - 15:38
 0  214
तीज उत्सव पर अमलेश्वर पालिका के भक्त माता कर्मा वार्ड 8 में खेलकूद का हुआ  भव्य आयोजन ,अलग अलग खेलो में स्थान बनाकर वंदना साहू  रही टाप पर
तीज उत्सव पर अमलेश्वर पालिका के भक्त माता कर्मा वार्ड 8 में खेलकूद का हुआ  भव्य आयोजन ,अलग अलग खेलो में स्थान बनाकर वंदना साहू  रही टाप पर