रिटायर प्रोफेसर सालभर से पेंशन से वंचित , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का मामला

कुलपति ने 90% अनुमानित पेंशन देने का आदेश जारी करने का भरोसा दिया इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से रिटायर प्रोफेसर को साल भर से अधिक समय से पेंशन से वंचित कर आर्थिक भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में सोमवार 1 सितंबर 25 संध्या 4:30 बजे कुलपति डॉ गिरीश चंदेल से प्रत्यक्ष भेंट कर पेंशन प्रकरण के निराकरण करने हेतु उनसे कुलपति कक्ष में लंबी चर्चा की और नियमों का हवाला देकर सबसे पहले तुरंत अनुमानित पेंशन के आदेश जारी करने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।इस पर निर्णय लिया जा चुका है यथाशीघ्र 90% अनुमानित पेंशन आदेश जारी कर भुगतान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के साथ कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, सेवानिवृत्त प्राध्यापक संघ कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ एन के चौबे, डॉ के सी अग्रवाल, डॉ अरविंद गेड़ा, डॉ आर के बाजपई, डॉ ए के सिंग आदि शामिल रहे। इस बैठक में राज्य शासकीय सेवा से रिटायर पेंशनधारी के सभी नियम विश्विद्यालय में लागू होते है परंतु इसका पालन नहीं हो रहा है लोगो को केंद्र और राज्य के बराबर महंगाई राहत का भुगतान नहीं किया जा रहा है लोगो के नियम के विपरीत उपादान की राशि रोकी गई है। इन सभी मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। कुलपति डॉ गिरीश चंदेल द्वारा भरोसा दिया गया कि इन सभी मामलों के शीघ्र निपटारे की कार्यवाही की जा रही है। बहुत जल्दी सब ठीक हो जाएगा। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और सेवानिवृत प्राध्यापक संघ कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अध्यक्ष डॉ एन के चौबे ने आगे बताया है कि कुलपति को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आगामी कुछ दिनों में मामलों पर शीघ्र भुगतान के आदेश जारी नहीं होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

सितम्बर 2, 2025 - 13:28
 0  208
रिटायर प्रोफेसर सालभर से पेंशन से वंचित , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का मामला