जीएसटी में बदलाव: छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को मिलेगा बड़ी राहत - डाँ आलोक पाल

अमलेशवर (Ashwani Sahu ) -- भारत सरकार ने जीएसटी व्यवस्था में हाल ही में किए गए संशोधनों से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत दी है। अब कंपोज़िशन स्कीम की सीमा 1.5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई है, जिससे छोटे व्यापारियों को कम टैक्स और सरल रिटर्न की सुविधा मिलेगी। नई व्यवस्था में रिटर्न प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जहाँ GSTR-3B और GSTR-1 प्रमुख फॉर्म रहेंगे। साथ ही, निर्यातकों और कारोबारियों को रिफंड तेजी से ऑनलाइन मिलेगा। कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें घटाई गई हैं, जिससे आम जनता को सस्ते दाम पर सामान उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स विक्रेताओं और स्टार्टअप्स को भी पंजीकरण और कर प्रक्रिया में छूट मिली है। सरकार का कहना है कि इन सुधारों से कर प्रणाली पारदर्शी, डिजिटल और आसान बनेगी, जबकि छोटे कारोबारियों का बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के पार्षद डॉ आलोक पाल ने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में लिये गए इस फैसले का स्वागत किये हैं ।

सितम्बर 4, 2025 - 13:32
 0  20
जीएसटी में बदलाव: छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को मिलेगा  बड़ी राहत - डाँ आलोक पाल