जी एस टी सुधार से लोगों का जीवन होगा सुखमय - रमेश साहू

अमलेशवर (Ashwani Sahu ) - केंद्र की मोदी सरकार ने जीएसटी में व्यापक सुधार के लिए अधिसूचना जारी कर दिए हैं जिससे सभी क्षेत्र में जीएसटी को कम किया गया है जीवनो पयोगी रोजमर्रा की सामान लेने से जहां आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगा वही व्यापारी लोगों को भी अपने व्यापार में महंगी जीसटी देने से राहत मिलेगा , जीएसटी कम होने से जहाँ व्यापारियो को स्वयँ ही सरकार को टैक्स कम देना पडेगा वहीं उनके स्वयँ की दुकान में ग्राहक को समान लेने पर बहुत कम टैक्स देना पडेगा इससे ग्राहक कम पैसे में ज्यादा समान ले सकता हैं ,जिससे व्यापारियों के व्यापार में निशचित ही वृद्धि होगा केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला आम जनमानस में बहुत ही खुशियां बिखेरेगा ,भाजपा के युवा कार्यकर्ता व व्यवसायी रमेश साहू ने मोदी सरकार के इस साहसिक फैसले का स्वागत किये हैं ।

सितम्बर 4, 2025 - 14:19
 0  63
जी एस टी सुधार से लोगों का जीवन होगा सुखमय - रमेश साहू