दंतेवाड़ा के बारसूर का यह गणेश मंदिर...

दंतेवाड़ा के बारसूर का यह गणेश मंदिर, जिसमें भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा साढ़े 7 फीट ऊंची है तथा दूसरी प्रतिमा साढ़े 5 फीट ऊंची है। यह दोनों मूर्तियां एक चट्टान को बिना कांटे-छांटे और बिना जोड़े-तोड़े बनाई गई मूर्तियां हैं। एक ही मंदिर में अष्टविनायक की दो प्रतिमाओं का होना अपने आप में ही दुर्लभ है. भगवान की इस प्रतिमा को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा माना जाता है। #GaneshChaturthi2024 #GaneshPuja #GaneshFestival2024 #GaneshUtsav2024 #GanpatiBappaMorya

सितम्बर 8, 2024 - 20:56
 0  22
दंतेवाड़ा के बारसूर का यह गणेश मंदिर...