शकुंतला फाउंडेशन ने किया शिक्षा दूतों का सम्मान

शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की ओर से आचार्य विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन बापू की कुटिया (कलेक्ट्रेट परिसर) में हुआ। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविद डॉ. अरुणा पलटा, डॉ. मुकेश शाह (वीर छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल), समाजसेवी शुभा शुक्ला और पारस इंस्टीट्यूट के चेयरमैन कविता कुंभज शामिल हुए। इस अवसर पर बस्तर और सुकमा जैसे सुदूर वनांचल में शिक्षा का दीप जलाने वाले शिक्षा दूतों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, साधना कला केंद्र की शिक्षिका साधना ढांड को संघर्ष और योगदान की मिसाल प्रस्तुत करने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में 100 से अधिक शिक्षकों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ. अरुणा पलटा ने अपने संबोधन में शिक्षकों और छात्रों के बीच तालमेल व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। आयोजन में संस्था के सदस्य संजना सिंह, पदमा घोष, सुषमा बग्गा, रूना चक्रवर्ती, पीयूष जैन और नीता विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।

सितम्बर 17, 2025 - 19:25
 0  27
शकुंतला फाउंडेशन ने किया शिक्षा दूतों का सम्मान