बाल स्वरूप कन्या नायरा रंगारी (पीहू) को मिला अतिथि का दर्जा

रायपुर (Mahendra nishad). शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्था प्रज्ञा दिव्यांग स्कूल डी डी नगर रायपुर में आयोजित ऐसे बच्चे जो सुन ओर बोल नहीं पाते 60 बच्चों के साथ दिव्यारूपेण गरबा का आयोजन में उनके साथ गरबा उत्सव में उनके साथ उनके हम उम्र की नन्ही से फिल्मी एवं एल्बम की बाल कलाकार सुश्री नायरा रंगारी (पीहू) उनके साथ इस पावन अवसर पर गरबा खेलने को आ रही है रस भव्य कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वर्णिका शर्मा होगी जो बच्चों के लिए कभी खेल ग्राउंड के लिए कभी सुरक्षा को लेकर ,आहार के लिए,पर्यावरण के लिए पढ़ाई के लिए ,बच्चो को प्रताड़ित करने वालों के ऊपर तुरंत संज्ञान लेने वाली बहुमुखी प्रतिभा के धनी आयोग के अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी इस गरबा कार्यकम ओर संस्था की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा के सुंदर आयोजन को लेकर नन्ही बाल कलाकार संस्था के सदस्य ओर प्रज्ञा स्कूल के प्रति साधुवाद करते हुए कहती है की नवरात्रि में बाल स्वरूप कन्या का पूजा पाठ का विधि विधान में मान्यता है इसी कड़ी में नवरात्रि के पावन शुभ बेला पर आज हम नायरा रंगारी (पीहू,) से रूबरू हो रहे है 5 साल 11 माह की उम्र में ही नायरा ने बड़ा कमाल करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ओर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत की सबसे कम उम्र में स्टोरी टेलिंग अपना नाम दर्ज करने वाली भारत की पहली बालिका ने अपना नाम दर्ज कर चुका है इस उपलब्धि के लिए रायपुर राष्ट्रीय किताब मेला में शिरकत की ओर अपने मच से कहानी भी सुनाई इस अवसर पर मुंबई के कलाकार अन्नू कूपर के साथ मच में ओर कई राष्ट्रीय कलाकारों के साथ नायरा रंगारी का नाम भी उल्लेखित हुआ ओर पुरस्कार भी दिया गया शुरू से मेधावी होने के साथ छत्तीसगढ़ की पहली धार्मिक छत्तीसगढ़ी फिल्म जै सीतला मईया में आप नायरा को 10 अक्टूबर बड़े पर्दे में पूरे छत्तीसगढ़ में लगने वाली फिल्म में देख सकते है ,गांव में हीरो शहर में जीरो , मोर छइया भुइया पार्ट 3,के एक बच्चे वाले गाने में दिखाई दी है और आने वाले फिल्म आने वाली फिल्म लगन, गवन, मौला उहींची लड़की चाहिए,शॉर्ट फिल्म सावधान ,व्हाइट लाइन,मया के सजा , विदेशी शॉर्ट फिल्म मैडिसन में भी काम करने का अवसर मिला ओर हरसेल्फ शॉर्ट फिल्म में नायरा ने लीड रोल की बाल रोल को बहुत अच्छा पुरस्कार मिला ओर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चयन हुआ और पुरस्कार मिला फिल्म के अलावा कई सारे भक्ति एल्बम ओर अन्य जसगीत एल्बम दाई सुन ले मोर पुकार,मईया सुन ले पुकार,मोर भोले बाबा,छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया,राखी बंधवा ले,भोजली गीत ,दाई ओ महुला झुंपा दे ओर तुम उठो भवानी एल्बम में पीहू ने अभिनय किया है फिल्म ,एल्बम के अलावा सरकारी विज्ञापन में भी नन्ही नायरा ने जैसे रामलला दर्शन योजना , क्लीन रायपुर ग्रीन रायपुर ,मतदान का अधिकार ,महतारी वंदन ,प्रधानमंत्री आवास योजना,मोदी की गारंटी ,ओर हर घर तिरंगा जैसे सरकारी विज्ञापन में काम किया है और आपको बताते हुए खुशी हो रही है की आने वाले वर्ष 2026 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नायरा का नाम नॉमिनेशन के लिए गया है फिर प्रधानमंत्री कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय में सत्यापन हेतु आयेगा , तत्पश्चात महिला एवं बाल विभाग नई दिल्ली के चयन समिति के द्वारा चयन किया जाएगा इस नवरात्रि फिल्मों एवं एल्बम की बाल कलाकार नायरा रंगारी से रुबरु होने का अवसर मिला मां प्रतिभा भेले केंद्रीय विद्यालय राजनादगांव की सीनियर लेक्चरर कम्प्यूटर साइंस के पोस्ट पर कार्यरत है और पिता हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नया रायपुर में कार्यरत है नायरा की दो नन्ही बाल स्वरूप जुड़वा बहन भी है पीहू अभी केंद्रीय विद्यालय राजनादगांव में क्लास छठवीं की छात्रा है प्राचार्य श्री मनोज कुमार ओर स्टाफ सदस्य ने बधाई संदेश प्रेषित किया है

सितम्बर 26, 2025 - 09:19
 0  43
बाल स्वरूप कन्या नायरा रंगारी (पीहू) को मिला अतिथि का दर्जा