एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 39 की मौत, पीएम मोदी, रजनीकांत समेत कई ने जताया दुख

तमिलनाडु (वीएनएस)। करूर जिले में एक्टर से राजनेता बने थलापति विजय की तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) की रैली शोक सभा में बदल गई। भीड़ की भारी संख्या के कारण भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें करूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पीएम मोदी समेत कई राजनीतिक नेताओं ने शोक जताया है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' हृदयविदारक और बेहद दर्दनाक घटना- रजनीकांत इस हादसे पर सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि ये काफी चिंताजनक हैं। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, 'करूर में निर्दोष लोगों की जान जाने की खबर हृदयविदारक और बेहद दर्दनाक है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के प्रति संवेदना है।' जानिए क्या बोले अमित शाह? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु में भगदड़ में हुई जन हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया। शाह ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, 'तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुःखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' राहुल गांधी ने दुख जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से की अपील कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं। मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।' सीएम योगी ने जताया दुख उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर कहा, 'तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। इस दुखद घटना ने कई अनमोल जिंदगियां छीन लीं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रभु श्री राम उन्हें शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' डॉक्टरों को उचित इलाज कराने की दी गई सलाह- पूर्व मंत्री सेंथिल करूर भगदड़ में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, 'अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जानकारी ली और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज उपलब्ध कराने की सलाह दी। अभी तक, 46 लोग निजी अस्पताल

सितम्बर 28, 2025 - 12:05
 0  26
एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 39 की मौत, पीएम मोदी, रजनीकांत समेत कई ने जताया दुख