प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के जन्मदिन पर देशभर से उमड़ा बधाइयों का सैलाब

हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी का जन्मदिन प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया। सुबह से ही शुभकामनाओं का तांता लग गया—आईएएस, आईपीएस, पीसीएस अधिकारी हो या फिर समाजसेवी, उद्योगपति, महंत, फिल्मी सितारों तक और राजनीतिक शख्सियतें—सभी ने संदेश भेजकर द्विवेदी को जन्मदिन की बधाई दी। समिति ने भी अपने अध्यक्ष के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहर के प्रमुख चौराहों को विशाल होर्डिंग्स और रंग-बिरंगी सजावट से दुल्हन की तरह सजा दिया गया। नजारा देखने लायक था। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लीला पाठक और जिला अध्यक्ष सरोज सिंघल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया। "दीर्घायु हो, सफल हो"—ऐसे नारों के बीच पदाधिकारियों ने द्विवेदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मथुरा समेत कई जनपदों में भी दिनभर जन्मदिन की गूंज रही। मथुरा की जिला अध्यक्ष राधा राजावत व संभल की जिला अध्यक्ष बबीता भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों संग केक काटा और द्विवेदी को बधाइयाँ दी।

सितम्बर 28, 2025 - 11:52
 0  32
प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के जन्मदिन पर देशभर से उमड़ा बधाइयों का सैलाब