भारत ने 5 विकेट से जीतकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ​फाइनल मैच की खबर (संक्षेप में): ​भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीतकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। ​टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ​पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान ने 46 रन बनाए। ​भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। ​भारत ने यह लक्ष्य 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ​भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने बेहतरीन 69 रन (नाबाद) की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। ​यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है।

सितम्बर 29, 2025 - 00:08
 0  59
भारत ने 5 विकेट से जीतकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया