स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण

( Ashwani Sahu).मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दिनांक 7 अक्टूबर को विद्यार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में S.M.D.C. अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दयानंद सोनकर जी, सांसद प्रतिनिधि श्री शिवा साहू जी, पार्षद श्री राजू सोनकर जी, विधायक प्रतिनिधि श्री खिलेश्वर चक्रधारी जी, श्री सुमित टिकरीहा जी, श्री गोविंद यादव जी, श्रीमती निर्मला तथा पालकगण उपस्थित रहे। इस प्रक्रिया में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई तथा हायर सेकेंडरी स्तर के लिए अलग-अलग अंकेक्षन कर्ता बाहरी विद्यालयों से आए, जिन्होंने विद्यार्थियों की, शासन द्वारा निर्धारित मुख्य 20 बिंदुओं जिसमें शिक्षा गुणवत्ता, उपस्थिति, जानकारी एवं गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के वातावरण, शिक्षण पद्धति तथा विद्यार्थियों की सहभागिता से अत्यंत संतोषजनक अनुभव व्यक्त किया। SMDC अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवांगन ने सभी शिक्षकों को आग्रह किया कि वे अपने शिक्षकीय कार्य‌में ईमानदारी से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने शिक्षकों एवं पालकों से विद्यार्थियों के हित में अपने मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने और साझा करने का अनुरोध किया। श्री दयानंद सोनकर जी द्वारा समुदाय और विद्यालय दोनों के सहयोग से ही शिक्षा के लक्ष्य को पाया जा सकता है इस पर अपने विचार व्यक्त किये।साथ ही बच्चों से विभिन्न प्रश्न तथा जानकारी साझा की गई। प्राचार्य श्रीमती स्मृति दूबे द्वारा सामाजिक जीव अंकेक्षण के लक्ष्य तथा विद्यालय के द्वारा निर्धारित लक्ष्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य के मार्गदर्शन तथा श्रीमती तृप्ति वर्मा व्याख्याता, श्रीमती पूजा सिन्हा व्याख्याता तथा श्रीमती केसर यादव के निरीक्षण में यह संपूर्ण कार्य सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद श्री राजू सोनकर जी द्वारा अपने जन्म दिवस पर शाला की एक छात्रा को साइकिल प्रदान करने की पहल की गई, जो सराहनीय है।इस अवसर पर संकुल समन्वक श्री संतोष शर्मा जी एवं सभी शिक्षक गण, श्रीमती किरण चंद्राकर ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा, एवं बीएड प्रशिक्षु भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार ने सभी अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के इस महत्वपूर्ण चरण ने विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक प्रयासों को और सशक्त बनाया।

अक्टूबर 9, 2025 - 10:58
 0  413
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों का सामाजिक अंकेक्षण