नगर पालिका पार्षद राजू सोनकर जी का प्रेरणादायक जन्मदिन: ‘शिक्षा में सहयोग’ के संकल्प से गाँव की बेटी को भेंट की साइकिल

(Ashwani sahu).स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर, में दिनांक 10 अक्टूबर को नगर पालिका अमलेश्वर के जनप्रिय पार्षद श्री राजू सोनकर जी ने अपने जन्मदिन को समाज सेवा और शिक्षा प्रोत्साहन के रूप में मनाते हुए अपने गृह ग्राम की एक मेधावी छात्रा को साइकिल भेंट की। इस पहल से छात्रा को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी तथा उसकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। यह कार्य केवल एक भेंट नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति श्री सोनकर जी की संवेदनशीलता और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मृति दुबे ने कहा कि “यह कार्य सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्तम उदाहरण है। जब समाज के जनप्रतिनिधि शिक्षा में सहयोग देते हैं, तो यह न केवल विद्यार्थियों बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत बनता है।” श्री सोनकर जी ने कहा कि यदि इस छोटी सी पहल से किसी बालिका की शिक्षा में सहूलियत मिलती है, तो यही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। उनके इस कदम ने यह संदेश दिया कि व्यक्तिगत अवसरों को भी समाजहित के कार्यों में बदला जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय में S.M.D.C. अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दयानंद सोनकर जी, सांसद प्रतिनिधि श्री शिवा साहू जी, पार्षद श्री राजू सोनकर जी, विधायक प्रतिनिधि श्री खिलेश्वर चक्रधारी जी, सभी शिक्षक, श्रीमती किरण चंद्राकर ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा, एवं बीएड प्रशिक्षु भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार ने सभी अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

अक्टूबर 10, 2025 - 21:13
 0  109
नगर पालिका पार्षद राजू सोनकर जी का प्रेरणादायक जन्मदिन: ‘शिक्षा में सहयोग’ के संकल्प से गाँव की बेटी को भेंट की साइकिल