ज्ञान की घड़ी! अमलेश्वर स्कूल में छात्रों ने बनाए 'शैक्षणिक मॉडल' वाली अनोखी घड़ियाँ*

(Ashwani sahu) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में प्रतिभावान छात्रों ने गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, कंप्यूटर, रिटेल, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे विषयों पर आधारित स्व-निर्मित घड़ियों की अनूठी प्रदर्शनी आयोजित की। इस पहल ने साबित किया कि रचनात्मकता और पाठ्यक्रम-आधारित शिक्षा एक-दूसरे की पूरक हो सकती हैं। छात्रों ने घड़ियों को केवल समय बताने का साधन नहीं, बल्कि शैक्षणिक मॉडल बनाया। विज्ञान और गणित की घड़ियों पर ज्यामितीय आकृतियाँ, रासायनिक सूत्र और पाचन तंत्र के चित्र थे। भाषा और सामाजिक विज्ञान में संस्कृत श्लोक, हिंदी मुहावरे और अंग्रेजी व्याकरण को समय के साथ जोड़ा गया। कंप्यूटर की घड़ियों में बाइनरी कोड और रिटेल की घड़ियों में व्यावसायिक प्रबंधन के सिद्धांत दर्शाए गए। प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे ने कहा, "यह प्रदर्शनी 'करके सीखने' की हमारी शिक्षा पद्धति की सफलता है। छात्रों ने पाठ्यपुस्तकों के ज्ञान को रचनात्मकता के साथ जोड़कर शैक्षणिक मॉडल बनाए।" यह आयोजन अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायक रहा, जो सीमित संसाधनों में भी रचनात्मक चिंतन और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। विद्यालय ऐसी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। प्राचार्य श्रीमती स्मृति दूबे के मार्गदर्शन में यह संपूर्ण कार्य सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी शिक्षक, श्रीमती किरण चंद्राकर ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा, एवं बीएड प्रशिक्षु भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार ने सभी अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

अक्टूबर 26, 2025 - 11:22
अक्टूबर 26, 2025 - 11:23
 0  158
ज्ञान की घड़ी! अमलेश्वर स्कूल में छात्रों ने बनाए 'शैक्षणिक मॉडल' वाली अनोखी घड़ियाँ*
ज्ञान की घड़ी! अमलेश्वर स्कूल में छात्रों ने बनाए 'शैक्षणिक मॉडल' वाली अनोखी घड़ियाँ*
ज्ञान की घड़ी! अमलेश्वर स्कूल में छात्रों ने बनाए 'शैक्षणिक मॉडल' वाली अनोखी घड़ियाँ*