अपर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की

अक्टूबर 30, 2025 - 15:34
 0  2
अपर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की

राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2025। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर  प्रेम प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर  प्रेम प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित व्यक्तियों की जानकारी को शिविर एवं अन्य माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों जागरूक करने कहा। इस योजना के लिए प्राप्त आवेदको हेतु शिविर आयोजित करने कहा। शिविर में योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का वीडियो, ब्रोसर में शासन से मिलने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी देने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए प्राप्त आवेदकों से सीधे संपर्क कर योजना से लाभान्वित करने कहा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित  मुकेश साहू सहित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारी उपस्थित थे।