*22 दिसंबर को पाटन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में आंदोलन को सफल बनाने बनेगी रणनीति*

*मोदी की गारंटी अमल में नहीं आने से प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी 29,30, 31दिसंबर को आंदोलन की राह पर - महेन्द्र कुमार साहू* कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक पाटन के संयोजक महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक पाटन की बैठक दिनांक 22/12/2025 को समय 01 बजे जनपद सभा कक्ष में आयोजित किया गया है उक्त बैठक में फेडरेशन से संबद्ध सभी विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण व पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे व आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार करेंगे। प्रदेश के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र की तिथि से ’महंगाई भत्ता व महंगाई राहत प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि महंगाई दर लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है।’ प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व कर्मचारियों के मंच से तथा अपने घोषणापत्र में “मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी” के नाम से प्रदेश के कर्मचारियों को देय की तिथि से महंगाई भत्ता पूर्व की एरियर्स राशि सहित देने का वादा किया था। सरकार का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, किन्तु महंगाई भत्ता के लिए की गई घोषणा, चार स्तरीय समयमान वेतनमान लागू करने क्रियान्वयन तथा सातवें वेतनमान के अनुसार महंगाई भत्ता,गृहभाड़ा भत्ता,पंचायत सचिवों के शासकीय करण सहित अन्य मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है । कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक पाटन के संरक्षक टिकेंद्र वर्मा ने बताया कि देश के अन्य भाजपा शासित राज्य अपने कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते के भुगतान की घोषणा आदेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने प्रदेश के अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को भी कमेटी गठित कर 100 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था जिस पर भी निर्णय नहीं लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मध्यप्रदेश से बेहतर आर्थिक स्थिति होगी लेकिन पचीस साल बाद भी कर्मचारियों की आर्थिक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। कर्मचारियों को केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता की घोषणा कर चुकी है। सरकार के कर्मचारियों के लिए की गई घोषणा के सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन व फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के सभी पदाधिकारी गण अपने विभागीय कर्मचारी साथियो सहित अधिक से अधिक संख्या में 29,30 एवं 31 दिसंबंर-2025 को तीन दिवसीय निश्चितकालीन काम-बंद, कलम बंद हड़ताल पर जा रहे है।

दिसम्बर 19, 2025 - 17:10
 0  11
*22 दिसंबर को पाटन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में आंदोलन को सफल बनाने बनेगी रणनीति*