देशभर के पेंशनरों का महासंगम अयोध्या में, छत्तीसगढ़ का 209 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुँचा

अयोध्या धाम में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन, छत्तीसगढ़ से 209 पेंशनर प्रतिनिधि पहुंचे। अयोध्या धाम में 21 एवं 22 दिसम्बर को आयोजित भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधियों का एक दल छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचा। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामंत्री अनिल गोल्हानी तथा प्रदेश संगठन मंत्री टी. पी. सिंह ने अयोध्या धाम से बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कुल 209 पेंशनर प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। अयोध्या धाम प्रवास के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन परिसर में नारायणपुर जिले के अध्यक्ष शंभूनाथ देहारी को संगठन में सराहनीय कार्य संपादन के लिए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। पेंशनरों के हित में आयोजित इस अखिल भारतीय अधिवेशन में देश के 22 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों में बस्तर से आर. एन. ताटी, दुर्ग से बी. के. वर्मा, रायपुर से आर. जी. बोहरे, जशपुर से श्रीमती द्रौपदी यादव, नारायणपुर से एस. एन. देहारी, कांकेर से ओ. पी. भट्ट, बिलासपुर से राकेश जैन, जांजगीर-चांपा से परमेश्वर स्वर्णकार, कोरबा से एम. एल. यादव, सरगुजा से मानिक चन्द्र, बालोद से डी. आर. गजेन्द्र तथा रायगढ़ से एम. डी. नायक के मार्गदर्शन में अधिवेशन के दौरान प्रतिनिधिगण पेंशनरों की समस्याओं, लंबित मांगों एवं उनके समाधान को लेकर गहन विचार-मंथन एवं चिंतन करेंगे।

दिसम्बर 19, 2025 - 17:07
 0  98
देशभर के पेंशनरों का महासंगम अयोध्या में, छत्तीसगढ़ का 209 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुँचा
देशभर के पेंशनरों का महासंगम अयोध्या में, छत्तीसगढ़ का 209 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुँचा