सिलघट में 10 से 13 दिसम्बर तक होने जा रहा है संस्कारों का महाकुंभ, अखिल विश्व गायत्री परिवार का भावभरा आमंत्रण

ग्राम सिलघट भिभौरी में होने वाले 10,11,12,13, दिसंबर 2025 से भव्य जल कलश यात्रा 108कुंडीय विश्व कल्याण गायत्री महायज्ञ एवं हमारे आने वाले पीढ़ी ,संस्कार वान कैसे बनें इस उद्देश्य से हमारे ऋषियों द्वारा चलाए गए संस्कार और संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए 1100 गर्भवती बहनों का सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार जो अपने तरह का यह विश्व स्तरीय कार्यक्रम है।एवं आज बढ़ते हुए विवाह खर्च को कम से कम में कैसे करें जिनका सूत्र गुरु देव आचार्य श्री राम शर्मा द्वारा बताए गए आदर्श विवाह जो 108जोडी होना है ।इन सब कार्यो को सफल बनाने हेतु शांति कुंज हरिद्वार से लाये गये शक्ति कलश जिसमें 2400तीर्थो का रज कण सभी पवित्र नदियों एवं सातों समुद्रो का जल परम पूज्य गुरु देव आचार्य श्री राम शर्मा एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी का आशीर्वाद इस शक्ति कलश में समाहित है।जिसे पुरे क्षेत्र में परिभ्रमण एवं दर्शन कराते हुए गांव गांव जाकर दीपयज्ञ किया जा रहा है एवं घर घर जाकर अन्नघट के साथ आमंत्रण पत्र देते हुए इस कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन करते हुए यज्ञ में खर्च हेतु एवं आने वाले अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद हेतु अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की ओर से एक अंश के रूप में एक एक मुट्ठी चांवल देने के लिए निवेदन किया जा रहा है।जिसे प्रत्येक घर में सहर्ष स्वीकार कर रहे है ।जिन बहन भाईयों को इनके अतिरिक्त और कुछ देने की इच्छा हो तो वह भी निवेदन किया जा रहा है जिसे सभी लोग सहर्ष स्वीकार भी कर रहे है।कल हमारे क्षेत्र से सम्माननीय भैया मानसिंह वर्मा बोहारडीह द्वारा यज्ञ के लिए एक टीपा गाय की घी एवं 50, से 100लिटर तक दुध देने की इच्छा व्यक्त किया एवं भाई संतोष वर्मा के द्वारा एक दिन के लिए करीब 20000लोगो के लिए सूजी की प्रसाद में लगने वाले जो खर्च आएगा उसे देने की अपनी इच्छा व्यक्त किया। भगवान ऐसे दानवीर भामाशाह के घर को सदा धन धान्य से भरा रहे यह भगवान से मंगल कामना करते हैं। दिपावली के करीब 15दिन पूर्व से दिव्य शक्ति कलश रथयात्रा एवं दीप यज्ञ का शुभारंभ किया जा चुका है त्योहार उपरांत तीन दिन में चार गांवों में दीप यज्ञ किया गया जो तेलगा देवादा सांकरा एवं तिलयी में किया गया जो बहुत सुंदर कार्यक्रम रहा।

अक्टूबर 31, 2025 - 12:27
 0  26
सिलघट में 10 से 13 दिसम्बर तक होने जा रहा है संस्कारों का महाकुंभ, अखिल विश्व गायत्री परिवार का भावभरा आमंत्रण
सिलघट में 10 से 13 दिसम्बर तक होने जा रहा है संस्कारों का महाकुंभ, अखिल विश्व गायत्री परिवार का भावभरा आमंत्रण