निराश्रित पशुओं के बेहतर प्रबंधन पर विचार-विमर्श

अक्टूबर 31, 2025 - 12:29
 0  2
निराश्रित पशुओं के बेहतर प्रबंधन पर विचार-विमर्श

हर ब्लॉक में 10-10 गौधाम बनाने लिए जा रहे आवेदन
बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ प्रदेश के निराश्रित, घुमन्तू तथा कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम अंतर्गत जब्त किए गए गौवंश पशुओं के संरक्षण, संवर्धन एवं विस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौधाम योजना स्वीकृत की गयी है। जिसके पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय गौधाम समिति में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियुक्त किये गये अध्यक्ष एवं सदस्यों के परिचयात्मक एवं जिले में गौधाम योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में गौधाम समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष कलेक्टोरेट में आयोजित की गयी।
जिला स्तरीय गौधाम समिति बिलासपुर में धीरेन्द्र दुबे को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में ईतवारी धीवर, रामकृष्ण साहू, हरिशंकर यादव, नितिन पैकरा एवं रमाकांत पाण्डेय नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार    विकासखण्ड स्तरीय समिति के अंतर्गत मस्तूरी के अध्यक्ष पूणेन्द्र शर्मा बाबा, तखतपुर में सोमनाथ पटेल, कोटा में मनोज कुमार यादव एवं बिल्हा में रितिक प्रजापति तथा प्रत्येक विकासखंड समिति में पांच सदस्य नियुक्त किये गये है। इनके साथ ही जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व आयुक्त नगर निगम पदेन सदस्य तथा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सदस्य सचिव बनाये गये हैं।
बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर द्वारा नव नियुक्त जिला समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे एवं राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में प्रति विकासखंड राष्ट्रीय राज्यमार्ग के समीपस्थ 10 गोठानों का चयन गौधाम हेतु प्रस्तावित किया गया है, जिनमें से गोठानों के नाम परिवर्तन तथा आवश्यकतानुसार नये गोठानों का नाम संशोधन समिति की अनुशंसा के आधार पर किया जा सकता है। बिलासपुर जिले से अब तक कुल 07 ग्रामों में गौधाम स्थापना हेतु आवेदन छ.ग. राज्य गौसेवा आयोग रायपुर को स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जा चुके है। इनमें शामिल ग्राम नेवरा, निरतू, सेवार, रहंगी, केसला, हरदीकला एवं सुकुलकारी से प्राप्त नवीन आवेदनों की स्वीकृति की कार्यवाही किये जाने हेतु बैठक में समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला एवं विकासखंड स्तरीय समिति के पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी। उन्होंने टीम भावना से कार्य करते हुये जिले में गौधाम योजना के बेहतर क्रियान्यवन एवं निराश्रित पशुओं के समुचित व्यवस्थापन में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में गौधाम हेतु प्रस्ताव पारित हो चुके है, उन ग्रामों में आवेदक संस्थाओं एवं समूहों से आवेदन शीघ्र ही तैयार कराते हुये विकासखंड स्तरीय समिति के अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिला समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे द्वारा जिले में निराश्रित पशुओं के समुचित व्यवस्थापन के संबंध में समीक्षा करते हुये नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत संचालित पशु आश्रय केन्द्रों की जानकारी चाही गयी, जिस पर शहरी गोठान मोपका एवं सिरगिट्टी में पशु व्यवस्थापन की जानकारी से अवगत कराया गया। अंत में विभाग के सहायक शल्य चिकित्सक डॉ. बी.पी.सोनी द्वारा समिति सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।