जब आप सो रहे थे तब एक खौफनाक हादसा हुआ

अमेरिका के लुइसविल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद UPS का MD-11 कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में तीन क्रू मेंबर थे. हादसे में चोटों की खबरें हैं, लेकिन किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई. FAA और NTSB ने जांच शुरू की है.अमेरिका के केंटकी राज्य के लुइसविल शहर से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद UPS का मालवाहक विमान हादसे का शिकार हो गया. UPS एक पार्सल कंपनी है. यह भयानक हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ, जब UPS फ्लाइट 2976 ने लुइसविल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. यह विमान हवाई जा रहा था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, UPS का यह MD-11 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. FAA ने बताया कि हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टीघटना के बाद लुइसविल मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस के मुताबिक, हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट के पास काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.लुइसविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट UPS के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हब है. यहां कंपनी का वर्ल्डपोर्ट स्थित है, जो 50 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. इस विशाल केंद्र में रोजाना 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी करीब 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं. यही वजह है कि यह हादसा UPS के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है. पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में सभी इलाकों के लिए ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ का अलर्ट जारी किया है, यानी लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, ‘फर्न वैली’ और ‘ग्रेड लेन’ के बीच का रास्ता भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है ताकि राहत और जांच कार्य में किसी तरह की बाधा न आए.

नवंबर 5, 2025 - 07:22
 0  13
जब आप सो रहे थे तब  एक खौफनाक हादसा हुआ