साय सरकार सोसायटी ऑपरेटर एवं प्रबंधको की समस्या का तुरंत समाधान करेः मोती जांगड़े

महासमुंद जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मोती जांगड़े ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि समिति ऑपरेटर एवं प्रबंधकों की जारी हड़ताल का तत्काल निराकरण किया जाए ताकि आगामी धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करने की घोषणा की गई है किंतु इसी बिच सोसाइटी ऑपरेटर एवं प्रबंधन प्रबंधकों का हड़ताल पर चले जाना एक गंभीर चिंता का विषय है यदि सरकार इस इस का शीघ्र ही उचित मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो इसका सीधा प्रदेश के लाखों किसानों पर असर पड़ेगा आगे श्री जांगड़े ने कहा कि वर्तमान में किसान पहले से ही धान में रोग संक्रमण और खाद्य की कमी से की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिससे उनके फसले प्रभावित हुई है ऐसे समय में सरकार का यह रवैया किसानों को बहुत ही परेशानी में डाल सकता है।

नवंबर 7, 2025 - 16:45
 0  12
साय सरकार सोसायटी ऑपरेटर एवं प्रबंधको की समस्या का तुरंत समाधान करेः मोती जांगड़े