गृह प्रवेश पूजा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को उपहार में भेंट किये बादाम की पौधे

अप्रैल 10, 2025 - 14:53
 0  18
गृह प्रवेश पूजा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को उपहार में  भेंट किये  बादाम की पौधे
गृह प्रवेश पूजा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को उपहार में  भेंट किये  बादाम की पौधे


अमलेशवर -- अपने घर के नव निर्मित  गृह प्रवेश पूजा  में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने बादाम की पौधे भेंट किये और उसे उचित जगह लगाने का निवेदन किया जिससे कि हमारे आसपास पर्यावरण संरक्षित और सुरक्षित रहे मोनू साहू ने उक्त पौधे को उचित जगह लगाने का आस्वस्त  किया साथ ही अंचल में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में  निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए  अपना बधाई एवं  शुभकामनाएं दिए पौधे भेट  के  समय छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ  अश्वनी साहू ,  परिक्षेत्रीय साहू संघ ,झीठ  अध्यक्ष कल्याण साहू , कैलाश यादव  , विकास सोनी  , एवं नगर पालिका अमलेशवर   के पार्षद PIC  मेंबर डॉ  आलोक पाल उपस्थित रहे आपको बता दे कि डॉ आलोक पाल को नगर पालिका परिषद अमलेशवर  में आवास एवं पर्यावरण विभाग का महत्वपूर्ण  प्रभार  मिला है ।