*छत्तीसगढ़ महतारी और पुरखा–पुरोधाओं का अपमान अब हरगिज़ बर्दाश्त नहीं: श्रवण साहू*

साजा:- बेमेतरा के एक युवक और रायगढ़ के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ियों के विरुद्ध अशोभनीय एवं अश्लील टिप्पणी किए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा विभिन्न थानों में आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों और सेनानियों ने संगठन के जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में थाना साजा और थाना थानखम्हरिया पहुंचकर आरोपी पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। *थाना साजा में भी सौंपा ज्ञापन* सेनानियों द्वारा गुरूवार को इसी मामले पर थाना साजा में भी ज्ञापन सौंपा गया, जहां मामला को संज्ञान में लाने और कड़ी कार्यवाही के लिए अपील किया गया। *छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन* छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों ने गुरुवार को हिमांशु वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष साजा को ज्ञापन सौंपा और छत्तीसगढ़ महतारी की मुर्ति स्थापना एवं महतारी चौंक प्रदान करने के लिए लिखित आवेदन किया। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा में श्रवण साहू ने कहा— “विगत वर्षों से छत्तीसगढ़ महतारी और हमारे पुरखा-पुरोधाओं का अपमान बार-बार किया जाता रहा है, लेकिन अब छत्तीसगढ़िया समाज ऐसे किसी भी कुकृत्य पर चुप नहीं बैठेगा। हमारी अस्मिता पर चोट करने वालों के खिलाफ कानूनन कठोर कार्रवाई तय है।” उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई है। समाज अब संगठित होकर ऐसी हर डिजिटल या सार्वजनिक अभद्रता का जवाब देगा। ज्ञापन सौंपने वालों में में बड़ी संख्या में क्रान्ति सेना के सेनानी, जोहार पार्टी के प्रतिनिधि एवं समाजजन उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, शहर अध्यक्ष साजा सुनील वर्मा, वीरसिंह साहू, राज साहू, तूषार वर्मा, लोकेश साहू, ओमप्रकाश साहू, रूपेश साहू, छन्नूलाल साहू, गोपाल मांडले,राजा नारंग, सुयश कुमार, अमित नारंग, कमलेश सिन्हा, मुकेश सिन्हा सम्मिलित रहे उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी लीलाराम साहू ने दी।

नवंबर 7, 2025 - 18:35
 0  47
*छत्तीसगढ़ महतारी और पुरखा–पुरोधाओं का अपमान अब हरगिज़ बर्दाश्त नहीं: श्रवण साहू*
*छत्तीसगढ़ महतारी और पुरखा–पुरोधाओं का अपमान अब हरगिज़ बर्दाश्त नहीं: श्रवण साहू*
*छत्तीसगढ़ महतारी और पुरखा–पुरोधाओं का अपमान अब हरगिज़ बर्दाश्त नहीं: श्रवण साहू*