SAGES Amleshwar Patan के छात्रों ने युवा सांसद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

अमलेश्वर पाटन (Ashwani sahu) – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल (SAGES), अमलेश्वर पाटन के छात्रों ने प्रतिष्ठित युवा सांसद प्रतियोगिता (Youth Parliament Competition) में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। युवा सांसद प्रतियोगिता में, स्कूल के छात्रों अंशुल और रोशनी ने अपने ओजस्वी वक्ता कौशल, विषय वस्तु की गहरी समझ और प्रभावी सदन संचालन (Parliamentary Procedures) के माध्यम से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। उनके उत्कृष्ट और अनुशासित प्रदर्शन ने टीम को विजेता बनाया। ???? सफलता के पीछे मार्गदर्शक और नेतृत्व छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय उनके समर्पित मार्गदर्शक शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने गहन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया: * भानुप्रिया दुबे * नेहा शर्मा * अमित सिंह इस अवसर पर, प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे और समस्त स्टाफ सदस्यों ने विजेता छात्रों और मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह जीत हमारे छात्रों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम भावना का प्रमाण है। युवा सांसद प्रतियोगिता युवाओं को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रियाओं को करीब से समझने का अवसर देती है, और हमारे बच्चों ने इसमें उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है।" ????️ लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रदर्शन युवा सांसद प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों, सहिष्णुता, रचनात्मक बहस के कौशल और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से किया जाता है।सेजेस अमलेश्वर की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को नागरिक और नेतृत्व कौशल में भी सशक्त बना रहा है।विजेताओं को शिक्षकों श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती निवेदिता ठाकुर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री राहुल चंद्राकर, श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के, मुक्ता ठाकुर, नितेश बेहरा, जैनेंद्र ठाकुर, श्री दुष्यंत द्विवेदी, प्रेम साहू, नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर, इंद्रजीत राय, पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, अदिति पांडे, दीपाली साहू, हीना सलूजा, नेहा परगनिहा, गीता शर्मा, प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा तथा बी.एड. प्रशिक्षु — भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार — ने अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। ने अपनी सक्रिय भागीदारी, ऊर्जा और समर्पण से इस ज्ञानोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न बनाया।

नवंबर 7, 2025 - 21:27
 0  13
SAGES Amleshwar Patan के छात्रों ने युवा सांसद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
SAGES Amleshwar Patan के छात्रों ने युवा सांसद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया