वरिष्ठ वायलिन वादक,संगीत गुरु पंडित कीर्ति माधव व्यास चक्रधर सम्मान से अलंकृत

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा,राज्य गठन की रजत जयंती, राज्योत्सव 2025 के रूप में मनाई गई, इसका उद्घाटन 1 नवंबर को सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा हुआ,5 नवंबर को समापन, भारत के उप राष्ट्रपति सम्माननीय श्री राधाकृष्णन जी के मुख्य आतिथ्य में, राज्यपाल सम्माननीय रेमन डेका जी, मुख्यमंत्री सम्माननीय श्री विष्णु देव साय जी,पूर्व मुख्यमंत्री सम्माननीय श्री रमन सिंह जी,एवं केन्द्रीय मंत्री सम्माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी की उपस्थिति में हुआ, इसमें वरिष्ठ वायलिन वादक,संगीत गुरु पंडित कीर्ति माधव व्यास जी को,शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिये जाने वाले, चक्रधर सम्मान से अलंकृत किया गया

नवंबर 9, 2025 - 21:19
 0  9
वरिष्ठ वायलिन वादक,संगीत गुरु पंडित कीर्ति माधव व्यास  चक्रधर सम्मान से अलंकृत
वरिष्ठ वायलिन वादक,संगीत गुरु पंडित कीर्ति माधव व्यास  चक्रधर सम्मान से अलंकृत