2 दिन पहले आयुक्त ने जिस तहसीलदार को किया निलंबित, उसका ही कर दिया गया तबादला ...

रायपुर. राजस्व विभाग ने तबादले की एक जंबो लिस्ट जारी की है, जिसमे करीब 49 तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी किया गया है. लेकिन इस जंबो लिस्ट को तैयार करते करते विभाग से एक बड़ी चूक हो गई, जिसकी वजह लोग पूछ रहे हैं. ऐसा कैसे ? अब बात करते हैं राजस्व विभाग के उस चूक की जिसकी चर्चा आज जोरों पर है. दरअसल 2 दिन पहले ही धमतरी कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने बेलरगांव तहसीलदार अनुज पटेल को निलंबित किया था. निलंबन के बाद उनके आयुक्त कार्यालय रायपुर में अटैच किया गया था. लेकिन आज जारी हुई तहसीलदारों को लिस्ट अनुज पटेल का भी तबादला कर दिया गया, जिसमे उन्हें धमतरी से सक्ति का नया तहसीलदार बनाया गया है. राजस्व विभाग के द्वारा जारी में बकायदा सभी को तत्काल भार मुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है साथ ही इस आदेश के बाद तत्काल 7 दिन के भीतर ज्वॉइन करने का भी निर्देश दिया गया है. अब सवाल ये उठता है कि क्या अनुज पटेल बतौर सक्ति तहसीलदार ज्वॉइन कर पाएंगे? जानकार बताते हैं कि यदि किसी अधिकारी को निलंबित किया जाता है तो जब तक उसका निलंबन बहाल न हो जाए तब तक उसका तबादला नही कर सकते ये नियम विरुद्ध है. तो अब ऐसे में 2 दिन में ही तहसीलदार अनुज पटेल का तबादला कैसे हो गया. तहसीलदार अनुज पटेल का निलंबन आदेश जारी होते ही संघ में नाराजगी भी देखने को मिली थी. नाराजगी इतनी थी संघ के सदस्यों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया था. बकायदा राजस्व मंत्री मिलकर निलंबन बहाली की मांग भी गई थी. हालाकि मंत्री ने इस मामले में जांच के बाद ही किसी प्रकार के आगे की कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अनुज पटेल का निलंबन बहाल नही हुआ था.

सितम्बर 14, 2024 - 14:54
 0  21
2 दिन पहले आयुक्त ने जिस तहसीलदार को किया निलंबित, उसका ही कर दिया गया तबादला ...
2 दिन पहले आयुक्त ने जिस तहसीलदार को किया निलंबित, उसका ही कर दिया गया तबादला ...
2 दिन पहले आयुक्त ने जिस तहसीलदार को किया निलंबित, उसका ही कर दिया गया तबादला ...