*'पहल' संस्था ने किया हरदी में और एक बार अच्छी पहल*

बेरला:- पहल सामाजिक संस्था के सदस्यों ने अच्छे संस्कार व संकल्पानुसार इस वर्ष का तीसरा एवं कुल छब्बीसवां गाँव के रूप में "हरदी" में समस्त सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 50 बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किये । तहसील क्षेत्र भिंभौरी में नौ वर्ष पूर्व श्री कमलेश वर्मा भिंभौरी एवं श्री संजय निषाद सिलघट के द्वारा बनाया गया पहल सामाजिक संस्था के समस्त सदस्य अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा लगाकर कंबल वितरण, वृक्षारोपण,होनहार गरीब छात्रों का मदद व जरुरतमंदों को ईलाज हेतु यथा संभव आर्थिक जैसे समाजसेवा के कार्य को करते आ रहे हैं। शुरू में इस संस्था में केवल चार- पांच सदस्य ही थे पर संस्था के रचनात्मक कार्यों को देखकर आज आसपास के लगभग 15 से अधिक गाँवों के पचास से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं ।कंबल वितरण के बीच सुग्घर साहित्य समिति बेरला के कवियों ने सुमधुर कविता पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिये।वरिष्ठ व्याख्याकार श्री हरिश्चन्द्र वर्मा ने संक्षिप्त उद्बोधन के साथ माँ सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिला,संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने संस्था के उद्देश्यों को सबके बीच रखा।कार्यक्रम का संचालन कवि एवं व्याख्याता कमलेश वर्मा एवं कवि मनीदास मानिकपूरी(शिक्षक)के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री भुलूराम वर्मा (अध्यक्ष-बाईस गाँव किसान पंचायत) ने समिति के कार्य व उद्देश्यों की बहुत प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया।इस कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप टिकरिहा,विक्की साहू,एम.डी.साहू,दीपक निषाद,कमलेश्वर देशलहरे,संजय निषाद, खिवराज धीवर,उत्कल धीवर,ज्ञानदेव वर्मा,दीपांशु टिकरिहा,वेदप्रकाश सिन्हा, कुंदन साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम का संयोजन पहल समिति के सदस्य श्री राजेश पाल के द्वारा किया गया। हरदी से सरपंच प्रतिनिधि सुनील देशलहरे,श्री नीलकंठ वर्मा,श्रीमती सीमा वर्मा, ईश्वर साहू, विश्राम पाल, कैलाश निर्मलकर, नारायण वर्मा, डागेश्वर वर्मा, खुमान सिंह वर्मा, अश्वनी साहू,दीनदयाल साहू एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों एवं अतिथियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे परोपकार एवं सेवा भावना से परिपूर्ण बताया और समिति का उत्साहवर्धन किया।

दिसम्बर 7, 2025 - 21:23
 0  18
*'पहल' संस्था ने किया हरदी में और एक बार अच्छी पहल*