अयोध्या में 21–22 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर से 1000 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति; छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक 209 प्रतिनिधि शामिल

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का चतुर्थ अखिल भारतीय दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 एवं 22 दिसंबर 2025 को अयोध्या धाम के प्रेमकुंज गार्डन, देवकाली बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग–28 (उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के उद्घाटन हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को आमंत्रित किया गया है, साथ ही प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद एवं विधायकगण भी इस राष्ट्रीय आयोजन में सहभागिता देंगे। यह जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र नामदेव द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई। देशभर के 22 राज्यों से एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों का पंजीयन सुनिश्चित हो चुका है, जिनमें छत्तीसगढ़ 209 प्रतिनिधियों के साथ देश में सर्वाधिक सहभाग वाला राज्य बनकर उभरा है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. एच. सुरेश (केरल) सहित देशभर के अनेक वरिष्ठ पेंशनर्स इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। अधिवेशन में पेंशनरों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णायक चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा घोषित डीए/डीआर को सभी राज्यों में समान तिथि एवं दर से तुरंत लागू कराने, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को हटाकर वित्तीय विवाद समाप्त करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराया छूट पुनः लागू कराने तथा राजस्थान मॉडल की तर्ज पर पेंशनरों को मासिक मेडिकल भत्ता एवं कैशलेस उपचार सुविधा प्रदान करने जैसे विषय प्रमुख रहेंगे। इसके अतिरिक्त पेंशनर के निधन पर न्यूनतम दस हजार रुपये की अंतिम संस्कार सहायता, वरिष्ठ नागरिकों को राज्य परिवहन एवं अन्य बस सेवाओं में यात्रा रियायत, हवाई यात्रा में भी रियायत उपलब्ध कराने, ईपीएफ की न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह करने तथा हर चार वर्ष में पेंशनरों हेतु भारत भ्रमण (एल.टी.सी.) सुविधा बहाल करने की मांगें भी अधिवेशन में प्रमुखता से प्रस्तुत की जाएँगी। छत्तीसगढ़ से विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने हेतु रवाना होने वाले प्रतिनिधि मंडलों में बस्तर से आर. एन. ताटी, बीजापुर से के. नागेश्वर राव, नारायणपुर से एस. एन. देहारी, कांकेर से ओ. पी. भट्ट, सुकमा से श्रीमती रामकुमारी नेताम, दंतेवाड़ा से सोमनाथ सिंह ध्रुव, दुर्ग से बी. के. वर्मा, बालोद से डी. आर. गजेन्द्र, बिलासपुर से राकेश जैन, जांजगीर–चांपा से परमेश्वर स्वर्णकार, रायगढ़ से एम. डी. नायक, कोरबा से एम. एल. यादव, अंबिकापुर (सरगुजा) से माणिक चंद्र, जशपुर से श्रीमती द्रौपदी यादव तथा रायपुर से आर. जी. बोहरे शामिल हैं, जो अलग-अलग साधनों से अयोध्या धाम हेतु प्रस्थान कर रहे हैं। अधिवेशन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी संदेश “आत्मनिर्भर भारत” तथा “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” पर भी विशेष सत्र आयोजित होगा, जिसमें देशहित में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका पर विमर्श किया जाएगा। महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अधिवेशनों में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केरल के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई सहित कई राष्ट्रीय हस्तियाँ मार्गदर्शन प्रदान कर चुकी हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अयोध्या धाम में आयोजित यह अधिवेशन पेंशनर्स के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के समाधान तथा भविष्य की राष्ट्रीय रणनीति के निर्धारण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। ---

दिसम्बर 7, 2025 - 21:07
 0  12
अयोध्या में 21–22 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर से 1000 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति; छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक 209 प्रतिनिधि शामिल
अयोध्या में 21–22 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर से 1000 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति; छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक 209 प्रतिनिधि शामिल