*मानव सेवा मिशन ने स्कूली बच्चों को वितरित किया स्वेटर*

ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अपने अभियान के पांचवे चरण में समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने कटघोरा के ग्राम सुतर्रा स्थित प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी बच्चों को स्वेटर और आंगनबाड़ी के बच्चों को जैकेट प्रदान किया। मानव सेवा मिशन के सक्रिय सदस्य अमर पटेल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अपने बचपन के स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्वेटर एवं जैकेट प्रदान किए। गर्म कपड़े मिलने पर बच्चों ने प्रसन्नता जाहिर की एवं शाला परिवार ने मानव सेवा मिशन के सदस्यों का आभार जताया। बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन के द्वारा हर वर्ष जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल और स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण करने का अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी अभी तक पांच चरणों में यह अभियान चलाया जा चुका है जिसमें कोरबा शहर, रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में जरूरतमंद, बेघर, बेसहारा और घुमंतु लोगों को कंबल वितरण किया गया है। इसके अलावा पहाड़ी कोरवा गांव टोंका भांठा एवं बाघमारा में कंबल वितरण और कटघोरा में स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है। मानव सेवा मिशन के सदस्यों ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रखा जायेगा। सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राम सहाय पटेल, राजेश पटेल, कमला देवी, माधुरी चन्द्रा, उमा पटेल एवं स्मिता पटेल ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। शाला परिवार की ओर से शिक्षिका सुषमा साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

दिसम्बर 7, 2025 - 21:14
 0  13
*मानव सेवा मिशन ने स्कूली बच्चों को वितरित किया स्वेटर*
*मानव सेवा मिशन ने स्कूली बच्चों को वितरित किया स्वेटर*