सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कैंसर सम्मेलन में रायपुर की डॉक्टर को मिला सर्वोच्च सम्मान

AIIMS रायपुर के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की पोस्टग्रेजुएट जूनियर रेज़िडेंट डॉ. स्वरूपा माधुरी रथ ने सिंगापुर में 4 से 7 अक्टूबर तक आयोजित प्रतिष्ठित ESMO एशिया कॉन्फ़्रेंस में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि से अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरव बढ़ाया है। इस सम्मेलन में प्रदर्शित अपने शोध के लिए उन्हें बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सफलता की यात्रा सितंबर में शुरू हुई थी, जब MPCG AROICON सम्मेलन में इसी कार्य को बेस्ट पेपर अवॉर्ड मिला था। क्षेत्रीय सम्मेलन से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक लगातार मिली सराहना यह दिखाती है कि उनका शोध न केवल वैज्ञानिक रूप से मजबूत है, बल्कि मरीजों के वास्तविक अनुभव में भी बड़ा बदलाव ला सकता है।डॉ. रथ का अध्ययन ओरल कैविटी कैंसर—यानी मुख के कैंसर—के मरीजों पर केंद्रित है, जिन्हें रेडिएशन उपचार के दौरान अक्सर म्यूकोसाइटिस, यानी दर्दनाक मुँह के छालों, का सामना करना पड़ता है। यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि मरीज खाना नहीं खा पाते, कई बार उन्हें फीडिंग ट्यूब की आवश्यकता पड़ती है और वजन तेजी से घटता जाता है। डॉ. रथ ने इस कठिनाई को कम करने का एक सरल और प्रभावी तरीका विकसित किया। इससे मरीजों को कम दर्द हुआ, वे बेहतर भोजन कर सके और पूरा उपचार अनुभव अधिक सहज हो गया। यह शोध AIIMS रायपुर में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सिद्धार्थ नंदा के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। सिंगापुर जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड मिलना इस बात का प्रमाण है कि संवेदनशील सोच, वैज्ञानिक दृष्टि और ईमानदार मेहनत से किया गया काम कितनी दूर तक पहुँच सकता है। डॉ. रथ की यह उपलब्धि न केवल रायपुर और भारत के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि उन हजारों मरीजों के लिए भी आशा की किरण है जो उपचार के दौरान थोड़ी सी राहत की तलाश में रहते हैं।

दिसम्बर 9, 2025 - 17:12
 0  1
सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कैंसर सम्मेलन में रायपुर की डॉक्टर को मिला सर्वोच्च सम्मान