भागवत कथा में पुतना उद्धार , श्रीकृष्णा लीला ,दही हंडी लूट का विस्तार से व्याख्या कर , दर्शको को श्रवण कराये , आचार्य रोशन द्विवेदी जी महाराज

कुम्हारी , दुर्ग (Ashwani Sahu )- राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे आचार्य श्री भगवताचार्य श्री रोशन जी द्विवेदीजी महाराज कुम्हारी वाले ,का आज कथा का पूतना उद्धार, कृष्ण लीला दही हांडी, मटका फोड़ झांकी के माध्यम से दिखाया गया ,जिससे सभी दर्शक भाव विभोर हो गये ,सभी दर्शकों के मुख से राधे राधे व श्री कृष्णा के पुकार से कथा स्थल भक्ति कै रस में डूबे सा गया । जिसमें राधे राधे महिला समिति एवं समस्त मोहल्लावासी के सहयोग से शांति नगर कुम्हारी में विगत 10वर्षों से भगवत गीता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से महिला समिति के सदस्यों को श्रेय जाता है आज की कथा में मुख्य रूप से उपस्थित उधो राम साहू, नेहरू सिन्हा जी, राजकुमार, कुंदन राजपूत देशमुख रहे और भागवत कथा का आशीर्वाद लिया ।

दिसम्बर 28, 2025 - 18:42
 0  35
भागवत कथा में पुतना उद्धार , श्रीकृष्णा लीला ,दही हंडी लूट का विस्तार से व्याख्या कर , दर्शको को  श्रवण कराये  , आचार्य रोशन द्विवेदी जी महाराज
भागवत कथा में पुतना उद्धार , श्रीकृष्णा लीला ,दही हंडी लूट का विस्तार से व्याख्या कर , दर्शको को  श्रवण कराये  , आचार्य रोशन द्विवेदी जी महाराज
भागवत कथा में पुतना उद्धार , श्रीकृष्णा लीला ,दही हंडी लूट का विस्तार से व्याख्या कर , दर्शको को  श्रवण कराये  , आचार्य रोशन द्विवेदी जी महाराज