पेंशनरों ने भी अंतिम दिन सामूहिक अवकाश आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के आव्हान पर आज प्रदेश के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश आंदोलन के अंतिम दिन भी पेंशनरों ने धरना, प्रदर्शन एवं रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसी कड़ी में रायपुर में बड़ी संख्या में पेंशनर पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता की। इस आंदोलन में प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, रायपुर जिला अध्यक्ष आर. जी. बोहरे, सचिव ओ. डी. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में अनेक पेंशनर उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए कर्मचारियों को संबोधित किया तथा राज्य सरकार से फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया।

दिसम्बर 31, 2025 - 21:27
 0  41
पेंशनरों ने भी अंतिम दिन सामूहिक अवकाश आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की
पेंशनरों ने भी अंतिम दिन सामूहिक अवकाश आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की