नव वर्ष पर महामाया मंदिर घुटकू में भव्य धार्मिक आयोजन, फूलों से सजेगा मंदिर, विशेष श्रृंगार एवं भजनों की होगी मनमोहक प्रस्तुति

प्रेस विज्ञप्ति बिलासपुर जिले के सकरी तहसील अंतर्गत ग्राम घुटकू स्थित प्राचीन एवं आस्था का प्रमुख केंद्र मां महामाया मंदिर में नव वर्ष के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नव वर्ष के स्वागत हेतु मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं रंग-बिरंगी सजावट से भव्य रूप प्रदान किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक एवं मनोहारी वातावरण का अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर मां महामाया का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें पुष्प अलंकरण, पारंपरिक वस्त्र एवं दिव्य आभूषणों से माता की अलौकिक छवि दर्शनार्थ प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही नव वर्ष के मंगलमय प्रारंभ के लिए विशेष पूजा-अर्चना, आरती एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर मां के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। उक्त समस्त धार्मिक कार्यक्रम पंडित अंकित गौरहा के पावन सानिध्य में संपन्न होंगे। आयोजन का दायित्व श्री आदि शक्ति सेवा संस्थान, घुटकू द्वारा वहन किया जा रहा है, जो निरंतर धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में आस्था और सेवा का कार्य करता आ रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष श्री मुकेश पाठक के नेतृत्व में किया जाएगा, जिनके मार्गदर्शन में आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप देने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संस्थान द्वारा नव वर्ष के अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि सभी भक्त सहज रूप से मां महामाया के दर्शन कर सकें और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में शांति, स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी। उक्त कार्यक्रमों की जानकारी श्री आदि शक्ति सेवा संस्थान, घुटकू के सहसचिव श्री भोजराज पटेल द्वारा दी गई। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं, ग्रामवासियों एवं क्षेत्र के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नव वर्ष के इस पावन अवसर पर मां महामाया का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

दिसम्बर 31, 2025 - 21:31
 0  27
नव वर्ष पर महामाया मंदिर घुटकू में भव्य धार्मिक आयोजन, फूलों से सजेगा मंदिर, विशेष श्रृंगार एवं भजनों की होगी मनमोहक प्रस्तुति