पत्थर की खटान में चट्‌टान गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका, बचाव कार्य में जुटी टीमें

भुवनेश्वर: ओडिशा में पत्थर की खदान में चट्टान गिरने की बड़ी घटना सामने आई है। इसमें हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। सूचना मिलने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। ओडिशा में यह हादसा ढेंकनाल जिले में हुआ। जहां पत्थर की एक खदान में चट्टान गिरने से कई लोगों के दबने की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम को मोटांगा पुलिस स्टेशन के तहत गोपालपुर गांव के पास एक खदान में हुई। ड्रिलिंग के वक्त पर हादसा जानकारी के अनुसार चट्‌टान तक खिसकी जब जब मजदूर ड्रिलिंग और पत्थर निकालने का काम कर रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान चट्टानों का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। मलबे के नीचे फंसे मजदूरों की सही संख्या और गिरने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय फायर सर्विस, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF), एक डॉग स्क्वाड और भारी मशीनरी की टीमें मौके पर तैनात हैं और बचाव अभियान जारी है। एक फायर सर्विस अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। मौके पर पहुंचे कलेक्टर ढेंकनाल के कलेक्टर आशीष ईश्वर पाटिल और पुलिस अधीक्षक अभिनव सोनकर बचाव प्रयासों की देखरेख के लिए मौके पर पहुंचे हैं। विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने X पर एक पोस्ट में इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ढेंकनाल में एक पत्थर की खदान में विस्फोट के बाद चट्टान गिरने से मजदूरों की जान चली गई। इस दुख की घड़ी में मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। पटनायक ने लिखा है कि मैं परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घटना के कारणों और मजदूरों की सुरक्षा उपायों की स्थिति की उचित जांच की जानी चाहिए। पटनायक ने मांग की है कि सरकार को तुरंत बचाव अभियान तेज करने का निर्देश देना चाहिए।

जनवरी 5, 2026 - 19:56
 0  11
पत्थर की खटान में चट्‌टान गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका, बचाव कार्य में जुटी टीमें