तहसील साहू संघ युवा उत्सव का आयोजन 12 जनवरी को पाटन में , यहां रक्त दान दाताओं को मिलेगा प्रोत्साहन में हेलमेट

पाटन ( Ashwani Sahu )- : स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के उपलक्ष्य में तहसील साहू संघ पाटन के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 12 जनवरी को भव्य 'युवा महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम साहू सदन (अटारी)पाटन मे होगा।इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करना है। तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू और संगठन सचिव सुरेंद्र साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 12 जनवरी 2026, युवाओं के प्रेरणास्रोत पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ, पाटन द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन ,युवाओं में संस्कार, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी आप सबको स्थानीय स्तर से लेकर परिक्षेत्र तक करना है।और कार्यक्रम को सफल बनाना है जिसके लिए इकाई में बैठक शुरू करें।कई जगह शुरू भी हो गया है। आपको बता दें कि युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि जितेंद्र साहू अध्यक्ष तेलगानी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन होंगे। विशिष्ट अतिथि सुनील साहू संगठन सचिव प्रदेश साहू संघ, श्रीमती कल्पना नारद साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग होंगे। युवाओं को मोटिवेशन के लिए मुख्य रूप से देवेश साहू डिप्टी कलेक्टर, पालेश्वर साहू डिप्टी कलेक्टर, राजेश साहू डीएसपी रहेंगे। साथ में तीनो का सम्मान तहसील के द्वारा किया जायेगा।साथ ही पांचों परिक्षेत्र के अध्यक्ष का भी सम्मान होगा। भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व मधुकांत साहू करेंगे।जिसकी तैयारी की जा रही है।रैली रेस्ट हाऊस पाटन से निकल कर आत्मानंद चौक,बस स्टैंड होते हुए भरर चौक से चंडी मंदिर के पास तहसील कार्यालय में संपन्न होगी। मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य प्रस्तुति होगी। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा परिक्षेत्र व सभी इकाई से युवा, युवतियों को इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी को आमंत्रित किया जा रहा है है। साथ ही युवाओं के द्वारा रक्तदान महादान  का आयोजन किया गया है। जंहा रक्तदान करने वाले लोगो को हेलमेंट दिया जायेगा। इस अवसर पर सलाहकार पूरन, साहू मोनू साहू,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू,उपाध्यक्ष डूलेश्वर साहू, महेन्द्र साहू,छत्रपाल साहू, डीजेंद साहू,बलदेव साहू, प्रदीप साहू,संजू साहू,योगेश साहू,अशोक साहू,जय साहू,ओमप्रकाश साह , भुवन लाल साहु , भगवानी राम साहू,पुखराज साहू धौराभाठा,चुम्मन साहु , शैलेन्द्र साहू,द्वारिका साहू, गुवेन्द, भानुप्रताप,शेवनारायण साहू, भुपेंद्र साहू, पुस्कर साहू, शशिकांत साहू, अनिल साहू, तामेश्वर साहू, छगन साहू, मुकेश साहू, केलदीप साहू, कल्याण साहू, संजय साहू, जीतेंद्र साहू, लोकेश्वर साहू, शेयर साहू, निखिल साहू सहित अन्य सामाजिक युवा मौजूद रहे।

जनवरी 6, 2026 - 18:55
 0  87
तहसील साहू संघ  युवा उत्सव का आयोजन 12 जनवरी को पाटन में , यहां रक्त दान दाताओं को मिलेगा  प्रोत्साहन में हेलमेट