शिक्षक दिवस ,गुरु सम्मान समारोह आयोजन के 28 वे वर्ष में बोले भूपेश ,राष्ट्र और समाज निर्माण में शिक्षको की अहम भूमिका

सेलूद (Ashwani Sahu ) 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल के संयोजन में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम धौंराभांठा में आयोजित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल द्वारा गुरु सम्मान समारोह आयोजन का 28 वां वर्ष था इनकी शुरुवात श्री बघेल ने सन 1997 में घुघवा गांव से किया था। आज मिडिल स्कूल के सामने आयोजित शिक्षक दिवस गुरु सम्मान समारोह में इस सत्र में सेवानिवृत्त 32 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया साथ ही उपस्थित सैकड़ो शिक्षकगण का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति शिवकुमार पांडेय थे। अध्यक्षता शिक्षाविद सैय्यद फाजिल ने किया वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर जगदल्ले एवं सीता राम वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने किया । राष्ट्रनिर्माण और समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका- भूपेश बघेल सीएम भूपेश बघेल ने सभी बधाई देते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्ण के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के मनाया जाता है। आज राष्ट्रनिर्माण समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। आज आपके सामने खड़े हैं, उसके पीछे भी गुरुओं का बड़ा योगदान है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। वातावरण तैयार करना है, जो हमने किया स्कूलों के हमने राशि की कमी नहीं होने दी। विभागीय अधिकारी जब जितना माँगे दिया गया। अच्छे वातावरण के लिए जो आवश्यक है, पहले शिक्षकों की भर्ती हो, दूसरा स्कूल के वातावरण सुंदर हो। दोनों कामों को प्राथमिकता से किया गया है। इस सत्र में ये हुवे सेवानिवृत्त, हुआ सम्मान इस वर्ष शिक्षा सत्र में कुल 32 शिक्षक पाटन ब्लॉक अंतर्गत सेवानिवृत्त हो गए थे जिनका विशेष सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है। जिनमें द्वारिका प्रसाद नेताम, मानिक लाल पटेल, चन्द्रदेव सोनकल्हिारी, विजयलक्ष्मी शर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, अंगद सिंह राजपूत, रिखी राम ठाकुर, ओमप्रकाश निर्मल, पुनित राम बंजारे, विरेन्द्रघर दीवान, महेन्द्र कुमार मिथलेश, नरोत्तम राम साहू, बुधराम ठाकुर, अनुसुईया बंछोर, अरूण कुमार अहीर, भुवन लाल कौशिक, कौशलेन्द्र भारद्वाज, ईश्वर राम वर्मा, नीता गुप्ता, महेश कुमार राजपूत, पुनाराम देवांगन, ठाकुर राम साहू, दुर्वाशा राम साहू, बिन्दा प्रसाद, स्नेहलता बक्सी, भगवंतीन डहरिया, रामकृष्ण ताम्रकार, द्वारिका प्रसाद साहू, सुखचैन सिन्हा, नागेश्वरी वर्मा, संत राम साहू, चंन्द्रशेखर चन्द्राकर शामिल है। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, जवाहर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर,अश्वनी साहू, देवेंद्र चंद्रवंशी, अशोक साहू, दिनेश साहू, एच एल चंदेल, रूपेंद्र शुक्ला, तरुण बिजौर, अजय सिंगौर, विष्णु चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, पवन पटेल, युगल किशोर आडिल, केदार कश्यप, चेतन चंद्राकर, जयश्री वर्मा, संतोषी तिवारी, उर्वशी वर्मा, किरण चंद्राकर, पुष्पा वर्मा, कमलेश नेताम, राजेश्वर सोनकर, आंनद बघेल, अंशु रजक, विष्णु वर्मा, छन्नू लाल वर्मा, विक्की चंद्राकर, अमृत राजपूत, गोपाल देवांगन, नीरज सोनी, सालिक साहू, पालेश्वर ठाकुर , लोचन यादव , विकास वर्मा, शेखर चंद्राकर, बेनी ठाकुर, गोपाल ठाकुर सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे।

सितम्बर 5, 2025 - 18:54
 0  40
शिक्षक दिवस ,गुरु सम्मान समारोह  आयोजन के  28 वे  वर्ष में बोले भूपेश ,राष्ट्र और समाज निर्माण में शिक्षको की अहम भूमिका