वक्ता मंच द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों हेतु नि :शुल्क चप्पल वितरण अभियान जारी

प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था " वक्ता मंच " द्वारा जारी समाज सापेक्ष गतिविधियों के क्रम में आज शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदा (जिला - दुर्ग) के छात्र छात्राओं को नि :शुल्क स्लीपर चप्पल प्रदान की गई l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में संपन्न इस कार्यक्रम में ज्योति शुक्ला, राजाराम रसिक, मोहित शर्मा, अमन यादव, हेमेंद्र साहू, सत्येंद्र यदु, प्रशांत वर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर शाला परिवार द्वारा वक्ता मंच के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया l स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई l

सितम्बर 28, 2024 - 18:44
 0  35
वक्ता मंच द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों हेतु नि :शुल्क चप्पल वितरण अभियान जारी