सेजश अमलेशवर में पीेटीएम बैठक में स्कूल की समस्याओं के मुद्दे पर हुआ चर्चा , यहाँ पिछले 13 वर्षों से चपरासी व स्वीपर की नियुक्ति नहीं हो पाया है

अमलेश्वर - सेजश अमलेशवर में पीटीएम बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के पालक व विद्यालय के सभी शिक्षक गण के साथ एसएमडीसी सदस्य व गणमान्य नागरिक शामिल हुए स्कूल के प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुये स्कूल की सभी समस्याओं के बारे में क्रमवार अवगत कराया जिसमें खेल मैदान की समस्या ,स्कूल में चपरासी व स्वीपर की समस्या , बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर भवन की समस्या , सेजश प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी की समस्या को अवगत कराया ,स्कूल में खेल मैदान तो है मगर वहां दिनभर बाहरी खिलाड़ी लोग आकर क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल व अन्य खेल खेलते रहते हैं जिससे स्कूली बच्चों का खेल प्रभावित होता है , यहाँ स्कूल की बाउंड्री वॉल वर्षो से अधूरा पडा हैं जिसके कारण से यहां असामाजिक तत्व किस्म के लोग भी दिनभर मैदान में आते-जाते रहते हैं व रात में यहाँ मैदान पर कभी-कभी शराब खोरी भी होता है और मैदान में खाली शराब की बोतलों को भी तोड़कर फेंक दिया जाता है जिससे स्कूल प्रबंधन को बहुत ही ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पडता हैं , यहाँ सन 2011 से हाई स्कूल संचालित हो रहा है जो कि अब हायर सेकेंडरी व सेजेश स्कूल में भी परिवर्तित हो चुका है बावजूद यहां पिछले तेरह वर्षों से चपरासी व स्वीपर की नियुक्ति नहीं हो पाया हैं ,जिसके कारण से स्कूल प्रबंधन को साफ सफाई के लिए बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना होता हैं ,वही बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर भवन भी अब कम पड़ रहा है, विद्यालय समिति ने वैकल्पिक तौर पर चपरासी व स्वीपर की व्यवस्था पिछले काफी समय से किया जा है जिसे अब मानदेय देना बहुत ही भारी पड़ रहा है ,इसके बावजूद सभी शिक्षको व बच्चों के सहयोग से ही अभी तक मानदेय इन दोनो कर्मचारियो को दे देते आ रहे हैं, शासन प्रशासन को यहां बहुत जल्दी ही चपरासी व स्वीपर की नियुक्ति की जानी चाहिए। बैठक को एसएमडीसी के अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी देवांगन ,सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर ,जनपद सदस्य श्रीमति रेवती सोनकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश यादव ,डाँ आलोक पाल ,शिवा साहू ,मोहन साहू ,दयानंद सोनकर ,राहुल साहू ,एवं समाजिक कार्यकर्ता डाँ अश्वनी साहू ने भी संबोधित किया सभी लोगो ने सम्मिलित प्रयास से स्कूल की समस्याओ को हल कराने का आशवस्त किये हैं । स्कूल की शिक्षिका श्रीमति किरण चन्द्राकर ,भानू प्रिया दुबे ,रश्मी सिंह ,नेहा शर्मा ,देवीसिंह चन्द्राकर ने भी बैठक को संबोधित करते हुये पढाई में कमजोर बच्चो को चिन्हांकीत कर उनके पालको को बच्चो को विशेष ध्यान देकर ,नियमित स्कूल आने , प्रोत्साहित करने को कहा , बैठक में शिक्षिका सुश्री मुक्ता ठाकुर राजेन्द्र गायकवाड ,शकुन तला एक्का ,निवेदिता ठाकुर ,राहूल चन्द्राकर ,नितेश बेहरा , गीता शर्मा ,सहित अन्य शिक्षक व पालक गण उपस्थित रहे ।

अक्टूबर 18, 2024 - 18:48
 0  115
सेजश  अमलेशवर में  पीेटीएम बैठक में स्कूल की समस्याओं के मुद्दे पर हुआ चर्चा , यहाँ पिछले 13 वर्षों से चपरासी व स्वीपर की नियुक्ति नहीं हो पाया है
सेजश  अमलेशवर में  पीेटीएम बैठक में स्कूल की समस्याओं के मुद्दे पर हुआ चर्चा , यहाँ पिछले 13 वर्षों से चपरासी व स्वीपर की नियुक्ति नहीं हो पाया है