मकान मालिक ने 2 लड़कियों को लकड़ी और टायर से पीटा… चौंकाने वाला VIDEO आया सामने…

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के खारवेल नगर इलाके में बुधवार को एक विवाद के चलते हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला एक मकान मालिक और दो महिला किरायेदारों के बीच का है, जहां झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। मकान मालिक और महिला किरायेदारों के बीच मारपीट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। मकान मालिक अपने घर में एक हॉस्टल चला रहा था। मकान मालिक और उसके बेटों ने दो महिला किरायेदारों को लकड़ी और टायर से पीटा। यह पूरा मामला वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मकान मालिक का आरोप है कि महिलाएं कई महीनों से किराया नहीं दे रही थीं और तो और हॉस्टल छोड़ने से मना भी कर रही थीं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में मकान मालिक और उनके बेटे महिला किरायेदारों पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिसम्बर 6, 2024 - 13:29
 0  21
मकान मालिक ने 2 लड़कियों को लकड़ी और टायर से पीटा… चौंकाने वाला VIDEO आया सामने…