पानी गर्म करने वाली रॉड बनी जानलेवा, महिला की करंट से दर्दनाक मौत

भोपाल. ठंड के दिनों में हर कोई गर्म पानी से नहाना चाहता है, लेकिन भोपाल में इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला ने रॉड पानी में लगाई थी, लेकिन उसे निकालते समय स्विच बंद करना भूल गई और करंट लगने से महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली सपना करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सपना के पति घटना के समय काम पर गए हुए थे और बेटी स्कूल गई हुई थी. सपना घर पर अकेले थी और उसने पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड लगाई हुई थी. पानी जब गर्म हो गया तो सपना स्विच बंद करना भूल गई और रॉड को हाथ लगा दिया. इसी दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा और रॉड हाथ से चिपकी रह गई. बेटी जब स्कूल से घर आई तो मां के दरवाजा न खोलने पर उसने इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाली आंटी को दी. जब पड़ोसियों के आवाज देने पर भी सपना ने दरवाजा नहीं खोला तो पति रितेश को जानकारी दी गई. पति के आने पर बैकडोर से जब सब अंदर गए तो देखा कि सपना फर्श पर झुलसी पड़ी है और इमर्शन रॉड का स्विच चालू है. इसके बाद तुरंत सपना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

दिसम्बर 9, 2024 - 14:01
 0  25
पानी गर्म करने वाली रॉड बनी जानलेवा, महिला की करंट से दर्दनाक मौत