शराब की दुकान में घुसे चोर… 80 पेटी शराब और कैश लेकर हुए फरार… CCTV में कैद पूरी वारदात...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शराब की दुकान से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दूधला गांव में स्थित सरकारी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई और 80 पेटी शराब और 22 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकान मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि उनका सेल्समैन रात को दुकान बंद करके घर चला गया था. सुबह जब दुकान खोली तो चोरी का पता चला. चोर दुकान के पीछे की तरफ से दीवार तोड़कर अंदर घुसे और भारी मात्रा में शराब और नकदी चोरी कर ले गए. चोरी की सूचना मिलते ही प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी. गंगोह थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना में दुकान मालिक को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है और चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुकान मालिक प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि सीसीटीवी में चोरों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं, जो पुलिस जांच में मददगार साबित हो सकती हैं. चोरी की इस घटना से आसपास के व्यापारियों में भी डर का माहौल है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को प्राथमिकता से सुलझाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाएगी. एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि 8 दिसंबर को गंगोह थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि 7-8 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने गांव दुधला में शराब के ठेके पर शराब की पेटी व गल्ले में रखे ₹22000 चोरी कर लिए हैं. इस सूचना पर गंगोह पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया. वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वादी ने पैसों का जिक्र नहीं किया है. लगभग 80 पेटी शराब चोरी हुई है. इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दिसम्बर 10, 2024 - 15:31
 0  16
शराब की दुकान में घुसे चोर… 80 पेटी शराब और कैश लेकर हुए फरार… CCTV में कैद पूरी वारदात...