अमलीडीह मामले में बिल्डर का आबंटन होगा निरस्त

रायपुर । अमलीडीह में कॉलेज के लिए आरक्षित 9 एकड़ सरकारी जमीन बिल्डर को आबंटित करने के मामले में रायपुर कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। जांच रिपोर्ट में शिकायत का जिक्र है, और कहा गया है कि जमीन का डायवर्सन, और लीज एग्रीमेंट भी नहीं हुआ है। इसलिए सभी परिस्थिति को देखते हुए जमीन का आबंटन निरस्त किया जा सकता है। रायपुर कमिश्नर महादेव कांवरे ने पांच पेज की जांच रिपोर्ट राजस्व सचिव को भेजी है। अमलीडीह की 9 एकड़ सरकारी जमीन रामा बिल्डकॉन को आबंटित करने पर भारी विवाद हुआ था, और इसके बाद रायपुर कमिश्नर को जांच कर रिपोर्ट मांगी गई थी। यह जमीन सरकारी कॉलेज भवन के लिए आरक्षित की गई थी। कमिश्नर कांवरे ने रायपुर कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा था। इसका जांच रिपोर्ट में जिक्र है।

दिसम्बर 15, 2024 - 18:07
 0  27
अमलीडीह मामले में बिल्डर का आबंटन होगा निरस्त
अमलीडीह मामले में बिल्डर का आबंटन होगा निरस्त